Table of Contents
Viral Video 19 Minute 34 Seconds : सोशल मीडिया में वायरल होना आज के यंगस्टर्स की पहली पसंद है, लेकिन कई बार यह चाहत परेशानी की वजह भी बन जाती है. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एक कीवर्ड तेजी से वायरल है-viral video 19 minute 34 seconds. इसके आसपास के कीवर्ड भी वायरल हैं, जैसे viral video 19, 19 minute viral video link….इस कीवर्ड पर एक लड़का और लड़की का वायरल वीडियो देख जा रहा है. इसकी खूब शेयरिंग भी हो रही है और खूब गॉसिप भी हो रही है. इस वीडियो का सीक्विल भी आ गया है, जिसके बारे में यह कहा जा रहा है कि उसे एआई से बनाया गया है. जो लोग भी इस वीडिय को देख रहे हैं और मजा लेने के लिए इसे शेयर भी कर रहे हैं, उन्हें यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए.
19 minute video वीडियो असली है या नहीं?
19 minute video के बारे में यह दावा किया जा रहा है कि यह एक होटल में शूट किया गया है और इसमें जो टीनएचर दिख रहे हैं, वो रिलेशनशिप में हैं. यह बात सच हो सकती है, लेकिन इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि यह वीडियो असली है. इसकी वजह यह है कि ना तो अबतक यह पता चल पाया है कि यह वीडियो कहां का है और ना ही यह कि इस वीडियो में जो लोग दिख रहे हैं दरअसल वे हैं कौन. अभी तक किसी भी पुलिस स्टेशन में इससे संबंधित कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है, जिसमें यह दावा किया गया है कि किसी लड़की का वीडियो वायरल कर उसे बदनाम किया जा रहा है या और कुछ. इससे इस बात को बल मिलता है कि सच दिखने वाला वीडियो एआई कंटेंट हो सकता है. यह भी संभव है कि उस वीडियो का कुछ हिस्सा सच हो और बाकी एआई से बनाया गया हिस्सा हो. वायरल कंटेंट को लेकर जिन लड़कियों की ट्रोलिंग हुई है, उनमें से कुछ सामने आकर यह कह रही है कि बेकार में उन्हें बदनाम किया जा रहा है जिस लड़की का वीडिय वायरल है, उससे उनकी शक्ल नहीं मिलती है.
Mughal Harem Stories : अकबर को थी शराब और अफीम की लत, कॉकटेल का शौकीन था जहांगीर
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर और विशेष आलेख पढ़ने के लिए क्लिक करें
क्या अश्लील वीडियो वायरल करने पर जाना पड़ सकता है जेल?
सोशल मीडिया के दौर में शेयरिंग, ट्रोलिंग ये सब आम बातें हैं, लेकिन रुकिए; क्या आप बिना सोचे-समझें किसी कंटेंट को शेयर करते हैं? अगर इस सवाल का जवाब हां है, तो रूकिए और यहां जो जानकारी दी जा रही है, उसे पढ़िए वरना आपको जाना पड़ सकता है जेल. जैसी सूचना सामने आई है, उसके अनुसार 19 minute viral video link पाने के लिए कुछ लोग पैसे भी दे रहे हैं. इस माया जाल में फंसने से पहले या अगर आप फंस चुके हैं तब भी इस जानकारी को जरूर पढ़ें. आईट एक्ट 2000 की धारा 67, 67ए और 67बी के अनुसार अगर कोई अश्लील सामग्री, यौन सामग्री या बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री शेयर करता है तो उसे 5 से 7 साल की जेल और 10 लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है. बच्चों का अश्लील वीडियो शेयर करने पर सजा और जुर्माना दोनों ही ज्यादा हो सकते हैं. एक बार अपराध करने के बाद अगर कोई दूसरी बार भी अपराध करता है, तो उसकी सजा और बढ़ सकती है.
| प्रावधान | यदि दोषी पाया गया — सजा / जुर्माना |
|---|---|
| धारा 67 (obscene content प्रकाशित/ट्रांसमिट) — पहली बार | जेल — 3 साल तक और जुर्माना — 5 लाख तक |
| धारा 67 — पुनरावृत्ति (repeat offence) | जेल — 5 साल तक, जुर्माना — 10 लाख तक |
| धारा 67A (sexually explicit content प्रकाशित/ट्रांसमिट) — पहली बार | जेल — 5 साल तक, जुर्माना — 10 लाख तक |
| धारा 67A — पुनरावृत्ति | जेल — 7 साल तक, जुर्माना — (कानून में जुर्माना limit) — 10 लाख तक |
| धारा 67B (बच्चों से जुड़ा अश्लील कंटेंट) | बहुत सख्त जेल + भारी जुर्माना |
ये भी पढ़ें : कहां है मुगलों की शान तख्त ए ताऊस, जिसको बनाने में लगा था 1150 किलो सोना, कोहिनूर और दरिया ए नूर हीरा

