Putin India Visit : द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से कहा कि हम हमेशा शांति के पक्षधर रहे हैं. हम यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान पर काम कर रहे हैं. बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन संकट शुरू होने के बाद से दोनों देशों के बीच लगातार बातचीत होती रही है. पुतिन ने समय-समय पर एक सच्चे दोस्त की तरह भारत को हर जानकारी दी है. मोदी ने विश्वास को बड़ी ताकत बताया. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने यह बात कई बार पुतिन से साझा की है और दुनिया के सामने भी रखी है. देशों का भला शांति के रास्ते में ही है और भारत-रूस मिलकर दुनिया को उसी दिशा में ले जाएंगे. उन्हें भरोसा है कि हाल के प्रयासों से दुनिया फिर शांति की ओर बढ़ेगी.
VIDEO | During bilateral meeting with Russian President Putin, PM Modi (@narendramodi) says, "Since the Ukraine crisis began, we have been in constant discussion. From time to time, you too, as a true friend, have kept us informed about everything. I believe that trust is a great… pic.twitter.com/KCBFUFDiE7
— Press Trust of India (@PTI_News) December 5, 2025
इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली शिखर वार्ता से पहले राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया. इसके बाद पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्पांजलि अर्पित की. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. पुतिन ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के बाद राजघाट पर विजिटर बुक में हस्ताक्षर किए. देखें वीडियो.
#WATCH | Delhi | Russian President Vladimir Putin lays a wreath at the Rajghat and pays tribute to Mahatma Gandhi.
— ANI (@ANI) December 5, 2025
(Video: DD) pic.twitter.com/BsAyDTlKRr
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के पालम हवाईअड्डे पर पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत किया और दोनों नेता एक ही कार से पीएम आवास पहुंचे, जहां डिनर हुआ. इस शिखर वार्ता में रक्षा सहयोग मजबूत करने, भारत-रूस व्यापार को बाहरी दबावों से बचाने और छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों पर साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा की उम्मीद है. इस दौरे पर पश्चिमी देशों की खास नजर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें : Putin India Visit : मां ने लॉटरी में जीती कार, व्लादिमीर पुतिन के हाथ में ऐसे आई पहली फोर व्हीलर
पुतिन की यह भारत यात्रा बेहद अहम
भारत-अमेरिका तनाव के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यह भारत यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है.


