RailOne App: आप भी आए दिन कहीं न कहीं सफर के लिए ट्रेन से यात्रा करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब तक आपको ट्रेन टिकट बुक करने के लिए IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब यात्रियों के पास एक नया और आसान विकल्प मौजूद है. हम बात कर रहे हैं ‘RailOne’ ऐप की. भारतीय रेलवे ने हाल ही में ‘RailOne’ नाम से एक नया ऑल-इन-वन मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए आप टिकट बुकिंग से लेकर रिफंड जैसी कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
खास बात यह है कि फिलहाल इस ऐप से टिकट बुक करने पर अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कैसे आप भी इस ऐप का इस्तेमाल कर के टिकट बुकिंग पर डिस्काउंट पा सकते हैं.
टिकट बुकिंग पर मिल रहा है खास डिस्काउंट
इस ऐप में R-Wallet नाम की डिजिटल वॉलेट यूजर्स को मिलता है. इसकी मदद से यूजर्स रिजर्वेशन टिकट, जनरल टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट खरीद सकते हैं. यदि आप अनरिजर्व (अनारक्षित) और प्लेटफॉर्म टिकट की खरीदारी के दौरान R-Wallet का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 3% तक की छूट मिल सकती है. इस ऐप का इस्तेमाल कर के आप टिकट बुक पर कुछ पैसे बचा सकते हैं.
RailOne ऐप की खासियतें
RailOne ऐप को इस तरह तैयार किया गया है कि यह यात्रियों को सरल, साफ और यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस देता है. इस एक ही प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को कुल 9 प्रमुख सुविधाएं मिलेंगी. IRCTC से आरक्षित टिकट की बुकिंग, UTS से अनारक्षित टिकट लेना, प्लेटफॉर्म टिकट बुक करना, PNR और लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करना, कोच की स्थिति जानना, Rail Madad के माध्यम से शिकायत दर्ज और ट्रैक करना, यात्रा के बाद फीडबैक देना, रेलवे का R-Wallet उपयोग करना और Biometric या mPIN लॉगिन जैसे विकल्प इस ऐप में शामिल किये गए हैं.
FREE राशन हो जाएगा बंद! बिना देर किए कर लें e-KYC, घर बैठे मोबाइल से करने का जानें तरीका
पुराने कपड़े लाओ और ब्रांडेड कपड़े ले जाओ! मुकेश अंबानी लेकर आए नया ऑफर, जानिए कैसे उठाए फायदा