11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिवाली-छठ में घर जाने की कर रहे प्लानिंग? इस ऐप से मिनटों में बुक करें तत्काल टिकट, आसान है तरीका

RailOne App: दिवाली-छठ में अगर आप भी ट्रेन से घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आराम से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. IRCTC ऐप कई बार स्लो होने की वजह से दिक्कत दे सकता है. ऐसे में ये ऐप आपकी मदद कर सकता है, जिससे कुछ ही मिनटों में टिकट बुक करना आसान हो जाता है.

RailOne App: दिवाली और छठ पूजा के मौके पर जो लोग अपने घर से दूर रहते हैं, वो घर जाने की प्लानिंग कई दिनों पहले ही शुरू कर देते हैं. देश की एक बड़ी संख्या सफर के लिए ट्रेन का सहारा लेते हैं. लेकिन त्योहार के सीजन में ट्रेन की टिकट बुक करना किसी पहाड़ तोड़ने से कम नहीं होता. कई लोग ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए IRCTC ऐप या वेबसाइट का यूज करते हैं लेकिन कई बार तकनीकी दिक्कतों और सर्वर स्लो होने की वजह से टिकट बुक करना काफी मुश्किल हो जाता है.

ऐसे में एक सरकारी ऐप आपके बड़े काम आ सकता है. हम बात करे रहे हैं RailOne App की जिसकी मदद से आप रिजर्व्ड टिकट के अलावा अनरिजर्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकट भी आराम से खरीद सकते हैं. आइए आपको इस ऐप के बारे में थोड़ी डिटेल जानकारी देते हैं.

कैसे करें RailOne App पर रजिस्ट्रेशन?

RailOne ऐप को आप अपने मोबाइल या टैबलेट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. एंड्रॉयड यूजर्स Google Play Store से और iPhone यूजर्स App Store से डाउनलोड कर सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस भी आसान है. आपको बस अपनी कुछ बेसिक डिटेल भरनी होती है और आधार कार्ड से वेरिफिकेशन करके अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं. अगर आपके पास पहले से IRCTC अकाउंट है, तो उसी से लॉगिन करके भी ऐप यूज कर सकते हैं.

इस ऐप में एक खास सुविधा यह है कि आप अपने और अपने परिवार के नाम, उम्र और यात्री की जानकारी पहले से सेव कर सकते हैं. इससे टिकट बुक करते समय बार-बार डिटेल भरने की झंझट नहीं रहती और कुछ ही सेकंड में टिकट बुक हो जाता है.

RailOne App से तत्काल टिकट कैसे बुक करें?

  • सबसे पहले RailOne ऐप डाउनलोड करें.
  • ऐप खोलकर अपने IRCTC अकाउंट से लॉगिन करें.
  • अब होम स्क्रीन पर दिए गए ‘Tatkal Booking’ ऑप्शन पर टैप करें.
  • अपनी यात्रा की डिटेल्स भरें. जैसे स्टेशन का नाम, तारीख और ट्रेन नंबर.
  • इसके बाद यात्रियों की डिटेल्स ऐड करें (चाहें तो ऑटोफिल फीचर से जल्दी भर सकते हैं).
  • कोटा सेक्शन में ‘Tatkal’ सिलेक्ट करें और अपनी मनचाही ट्रेन चुनें.
  • अब UPI, कार्ड या वॉलेट जैसे किसी भी तरीके से पेमेंट करें.
  • पेमेंट पूरा होते ही आपकी बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी और टिकट आपको SMS और PDF दोनों फॉर्मेट में मिल जाएगा.

RailOne App से जुड़े FAQs

RailOne ऐप कब लॉन्च हुआ है?

भारतीय रेल ने 1 जुलाई 2025 को RailOne ऐप लॉन्च किया था.

RailOne ऐप के फीचर्स क्या हैं?

RailOne ऐप में कई फीचर्स एक ही जगह मिलती हैं जैसे लाइव ट्रेन ट्रैकिंग, खाने का ऑर्डर करना और Rail Madad शिकायत सिस्टम, OTT प्लेटफार्म.

क्या RailOne, IRCTC से बेहतर है?

हां, RailOne को आमतौर पर पुराने IRCTC Rail Connect ऐप से बेहतर माना जा रहा है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका मॉडर्न और एड-फ्री इंटरफेस, जो तेजी से काम करता है, खासकर तब जब भीड़ ज्यादा हो जैसे कि तत्काल बुकिंग के समय.

यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों को बड़ी राहत, अब फ्री में कंफर्म टिकट की बदल सकेंगे तारीख, जानें कैसे काम करेगा नया फीचर

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel