सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बड़ा दावा वायरल हो रहा है कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री फ्री मोबाइल योजना के तहत महिलाओं और कक्षा 9 से 12 के छात्रों को मुफ्त मोबाइल फोन बांट रही है. इस खबर ने लोगों में उत्सुकता और भ्रम दोनों पैदा कर दिया. लेकिन प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस दावे की सच्चाई सामने रख दी है. फैक्ट चेक में साफ कहा गया है कि भारत सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं चलायी जा रही है.
1. वायरल दावा: मुफ्त मोबाइल का वादा
यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पोस्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि सभी महिलाओं और छात्रों को सरकार की ओर से स्मार्टफोन दिये जाएंगे. इस खबर ने तेजी से लोगों का ध्यान खींचा और कई जगह इसे सच मान लिया गया.
2. पीआईबी फैक्ट चेक का खुलासा
PIB ने तुरंत इस वायरल दावे की जांच की और साफ किया कि यह पूरी तरह फर्जी है. सरकार ने ऐसी कोई योजना की घोषणा नहीं की है. PIB ने लोगों को चेतावनी दी कि वे ऐसे झूठे प्रचार से बचें.
📣 कहीं आप भी भारत सरकार के नाम पर की जा रही ‘प्रधानमंत्री फ्री मोबाइल योजना’ जैसी धोखाधड़ी के शिकार तो नहीं हो रहे हैं❓#PIBFactCheck:
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 30, 2025
❌ #YouTube चैनल ‘Tech with Vermaji’ द्वारा सभी महिलाओं एवं कक्षा 9 से 12 के छात्रों को मुफ्त मोबाइल फोन दिए जाने का दावा #फर्जी है।
✅ भारत… pic.twitter.com/TOkg2QjZOp
3. धोखाधड़ी का नया तरीका
फर्जी योजनाओं के नाम पर लोगों को भ्रमित करना कोई नयी बात नहीं है. पहले भी मुफ्त लैपटॉप, मुफ्त इंटरनेट और नकद सहायता जैसी अफवाहें फैलायी जा चुकी हैं. यह मोबाइल योजना भी उसी तरह का एक झांसा है.
4. सतर्क रहने की अपील
PIB ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध जानकारी, वीडियो या तस्वीर को तुरंत PIB Fact Check को भेजें. इसके लिए व्हाट्सएप नंबर (+91 8799711259) और ईमेल ([email protected]) उपलब्ध कराये गए हैं.
5. भरोसा सिर्फ आधिकारिक स्रोतों पर
सरकार ने स्पष्ट किया है कि किसी भी योजना की जानकारी केवल आधिकारिक पोर्टल या प्रेस विज्ञप्ति से ही लें. सोशल मीडिया पर फैल रही अपुष्ट खबरों पर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है.
यह भी पढ़ें: PAN-Aadhaar Link Status: कैसे चेक करें, क्या करें अगर लिंक नहीं है और डेडलाइन मिस हुई तो क्या होगा?

