POCO F7: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. इस फोन का नाम POCO F7 है. हालांकि कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का अभी खुलासा नहीं किया है लेकिन इस फोन में मिलने वाली बैटरी ने सबको चौंका दिया है. ऐसा इसीलिए क्यूंकि POCO F7 भारत में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी के साथ आएगा.
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इस स्मार्टफोन में 7550mAh की जम्बो बैटरी दी जाएगी, जो अब तक किसी भी स्मार्टफोन में नहीं देखी गई है. POCO F7 का टीजर पेज फिलहाल Flipkart पर लाइव हो चुका है. जहां बैटरी को लेकर डिटेल्स कन्फर्म की जा चुकी हैं. वहीं इस फोन से जुड़ी और भी कई जानकारियां इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. आइए उनपर भी एक नजर डालते हैं.
कितनी होगी POCO F7 के बैटरी की फास्ट चार्जिंग
फ्लिपकार्ट पर दिखाए गए टीजर से साफ पता चल रहा है यह स्मार्टफोन 7550mAh की जम्बो बैटरी के साथ लॉन्च होगा. इस फोन की बैटरी iQOO Z10 और Vivo T4 की 7300mAh बैटरी से भी बड़ी है. खास बात यह है कि इसमें सिलिकॉन कार्बन (Si/C) बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा. यह डिवाइस 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और साथ ही 22.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग की सुविधा भी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: 15 हजार से कम में तगड़े फीचर्स के साथ इस हफ्ते लॉन्च हो रहे दो स्मार्टफोन
POCO F7 की संभावित फीचर्स
POCO F7 में 6.83 इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम Snapdragon 8s Gen 4 SoC प्रोसेसर से लैस हो सकता है जिसके साथ 12GB तक की रैम मिलने की उम्मीद है. फोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है.
स्टोरेज की बात करें तो यह डिवाइस 16GB तक की रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल हो सकता है. वहीं इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है.
POCO F7 की संभावित कीमत
पोको के F सीरीज की बात करें तो Poco F6 और F5 की भारत में लॉन्चिंग कीमत 29,999 रुपये रखी गई थी, जबकि उससे पहले Poco F4 की कीमत 27,999 रुपये थी. ऐसे में माना जा रहा है कि OnePlus और iQOO जैसे ब्रांड्स से मुकाबला करने के लिए कंपनी अपने नए स्मार्टफोन की कीमत 30,000 रुपये से कम रख सकती है.
यह भी पढ़ें: 50MP सेल्फी कैमरा वाला Vivo V50 सुपरफोन मिल रहा ₹30,000 में; दिल खुश कर देगी यह डील