15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PhonePe ने OpenAI संग मिलाया हाथ, अब बातों से होगा पेमेंट और भी आसान

फोनपे ने ओपनएआई से साझेदारी की. अब भारतीय यूजर्स को PhonePe ऐप पर सीधे ChatGPT एआई फीचर मिलेगा. डिजिटल पेमेंट में नया इनोवेशन

भारत के डिजिटल पेमेंट जगत में बड़ी हलचल मचाने वाली खबर आयी है. फोनपे (PhonePe) ने अब ओपनएआई (OpenAI) के साथ हाथ मिलाया है ताकि भारतीय यूजर्स को ChatGPT AI की ताकत सीधे उनके मोबाइल ऐप में मिल सके. इस साझेदारी के बाद फोनपे यूजर्स न सिर्फ AI चैट असिस्टेंट का अनुभव ले पाएंगे, बल्कि अपने रोजमर्रा के कामों को और आसान बना सकेंगे.

अब फोनपे ऐप में मिलेगा ChatGPT ऐक्सेस

फोनपे की नयी पहल के तहत अब फोनपे कंज्यूमर ऐप और फोनपे फॉर बिजनेस ऐप, दोनों में ही ChatGPT आधारित सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं. यानी, यूजर्स बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के सीधे फोनपे के अंदर ही AI चैट सपोर्ट, सवाल-जवाब और स्मार्ट सिफारिशें पा सकेंगे.

ओपनएआई: भारत में एआई को और सुलभ बनाने की दिशा

ओपनएआई के इंटरनेशनल स्ट्रेटेजी डायरेक्टर ओलिवर जे ने कहा कि फोनपे के साथ ये साझेदारी भारत में AI एक्सेसिबिलिटी बढ़ाने का एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा, भारत इनोवेशन का केंद्र है और फोनपे के पास यहां के यूजर्स की गहरी समझ है, यही इसे हमारा परफेक्ट पार्टनर बनाता है.

लाखों यूजर्स को मिलेगा स्मार्ट अनुभव

फोनपे के करोड़ों यूजर्स अब ChatGPT जैसी उन्नत आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) सेवाओं से लैस होंगे. इससे न सिर्फ उनका पेमेंट अनुभव सुधरेगा, बल्कि वे अपने दैनिक कार्यों के लिए AI असिस्टेंस का उपयोग भी कर सकेंगे, जैसे इनवॉइस जेनरेट करना, बिजनेस रिकमेंडेशन लेना या क्विक रिप्लाई तैयार करना.

भारत में एआई का नया अध्याय

यह गठजोड़ भारत में AI टेक्नोलॉजी के लोकतंत्रीकरण की दिशा में अहम पड़ाव है. फोनपे जैसी फिनटेक कंपनी के माध्यम से अब ChatGPT जैसी विश्वस्तरीय तकनीक आम यूजर्स तक पहुंचने लगी है, जिससे भारत में डिजिटल इनोवेशन की रफ्तार और तेज होने की उम्मीद है.

OpenAI का GPT-5.1 अपडेट लॉन्च: अब AI होगा ज्यादा स्मार्ट और बातों में ज्यादा दिलचस्प

ओपनएआई का बड़ा ऐलान, भारत में चैटजीपीटी गो सर्विस एक साल तक फ्री

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel