21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओपनएआई का बड़ा ऐलान, भारत में चैटजीपीटी गो सर्विस एक साल तक फ्री

ChatGPT Go Service Free: ओपनएआई ने भारत में ‘चैटजीपीटी गो’ सर्विस लॉन्च की है, जो सीमित समय के लिए एक साल तक फ्री उपलब्ध होगी. इस सब्सक्रिप्शन मॉडल के तहत यूजर्स को बढ़ी हुई मैसेज लिमिट, फोटो क्रिएशन और फाइल अपलोड की सुविधा मिलेगी. ओपनएआई के उपाध्यक्ष निक टर्ली ने कहा कि यह पहल भारत में एडवांस्ड एआई की पहुंच बढ़ाने और ‘इंडियाफर्स्ट’ मिशन को मजबूत करने के लिए की गई है. यह सेवा फिलहाल वेब और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.

ChatGPT Go Service Free: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सेक्टर की दिग्गज कंपनी ओपनएआई के एआई टूल ‘चैटजीपीटी गो’ की कस्टमर बेस्ड सर्विस मंगलवार से पूरे भारत भर में शुरू हो गई है. सीमित समय के भीतर इससे जुड़ने वाले भारतीय यूजर्स को एक साल तक यह सेवा फ्री में मिलेगी. इस प्रचार अभियान का हिस्सा अभी चैटजीपीटी वेब या गूगल प्ले स्टोर से बना जा सकता है, जबकि यह अगले सप्ताह एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगा.

आ गया चैटजीपीटी गो का सब्सक्रिप्शन मॉडल

‘चैटजीपीटी गो’ को ओपनएआई ने हाल ही में सब्सक्रिप्शन मॉडल पर पेश किया है. इसके तहत भारत में यूजर्स के लिए बढ़ी हुई मैसेज लिमिट, फोटो क्रिएशन और फाइल अपलोड की सुविधा मिलेगी. यह साल भर चलने वाला निःशुल्क प्रचार अभियान मंगलवार को बेंगलुरु में ओपनएआई के पहले ‘डेव-डे एक्सचेंज’ कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ.

क्या कहते हैं ओपनएआई के उपाध्यक्ष

ओपनएआई में उपाध्यक्ष और चैटजीपीटी के प्रमुख निक टर्ली ने कहा, ‘‘कुछ महीने पहले भारत में चैटजीपीटी गो की शुरुआती पेशकश के बाद से हमने अपने यूजर्स से जो स्वीकृति और क्रिएटिविटी देखी है, वह प्रेरणादायक रही है.’’ टर्ली ने कहा, ‘‘हम ‘चैटजीपीटी गो’ को एक साल के लिए मुफ्त में उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि भारत भर में अधिक से अधिक लोगों की एडवांस्ड एआई तक आसानी से पहुंच बन सके और वे उसका लाभ उठा सकें.’’

इसे भी पढ़ें: Inequality Report: संपत्ति बनाने में भारत के 1% अमीरों ने चीन को पछाड़ा, 23 साल में 62% बढ़ी प्रॉपर्टी

इंडियाफर्स्ट का हिस्सा है पेशकश

भारत में ‘चैटजीपीटी गो’ के मौजूदा ग्राहक भी 12 महीने की मुफ्त पहुंच सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. ओपनएआई ने बयान में कहा, ‘‘यह प्रमोशन ओपनएआई की ‘इंडियाफर्स्ट’ प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है और इंडियाएआई मिशन का समर्थन करता है. यह भारत में एआई को लेकर बढ़ती रफ्तार को मजबूत करता है.’’

इसे भी पढ़ें: PSU Bank Merger: दो सरकारी बैंकों के विलय की तैयारी में सरकार, देश में रहेंगे सिर्फ चार बैंक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel