21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Perplexity Comet AI Browser अब सभी के लिए मुफ्त, Chrome और Firefox से कैसे अलग है?

Perplexity Comet AI Browser अब Mac और Windows यूजर्स के लिए मुफ्त है. जानिए इसके AI फीचर्स, Chrome और Firefox से अंतर और कौन से टूल्स फ्री में मिलते हैं

Perplexity ने अपने AI-पावर्ड ब्राउजर Comet को अब Mac और Windows यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध करा दिया है. यह ब्राउजर खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो इंटरनेट पर काम, रिसर्च और मल्टीटास्किंग करते हैं. Chrome और Firefox जैसे पारंपरिक ब्राउजरों से अलग, Comet एक स्मार्ट वर्कस्पेस के साथ आता है जो यूजर को वेबपेज पर सवाल पूछने की सुविधा देता है.

Comet की खासियत: AI असिस्टेंट हर टैब में

Comet का सबसे बड़ा फीचर है इसका Comet Assistant – एक AI असिस्टेंट जो Edge के Copilot की तरह काम करता है.

  • यूजर वेबपेज से सवाल पूछ सकते हैं
  • कंटेंट का सारांश पा सकते हैं
  • वेबपेज पर नेविगेशन भी करवा सकते हैं हर नया टैब अपने AI असिस्टेंट के साथ आता है, जिससे यूजर एक साथ कई सवाल पूछ सकते हैं.

स्मार्ट फीचर्स: Discover, Shopping, Travel और बहुत कुछ

Comet में Discover नामक फीचर है जो यूजर की पसंद के अनुसार न्यूज और कंटेंट सजेस्ट करता है. इसके अलावा:

  • Shopping असिस्टेंट से कीमतों की तुलना
  • Travel, Finance और Sports जैसे टूल्स
  • Inactive टैब्स को ऑटो-क्लोज करना
  • पिछली सेशन की याद दिलाना

फ्री और पेड वर्जन में अंतर

हालांकि Comet अब मुफ्त है, लेकिन कुछ फीचर्स जैसे Email Assistant और Background Assistant केवल Max सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध हैं. Email Assistant यूजर की टोन के अनुसार रिप्लाई ड्राफ्ट करता है और Background Assistant मल्टीटास्किंग में मदद करता है.

कामकाजी यूजर्स के लिए एक गेमचेंजर

Comet उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो इंटरनेट पर रोजाना काम करते हैं. पारंपरिक ब्राउजरों की तुलना में यह ज्यादा स्मार्ट, तेज और पर्सनलाइज्ड अनुभव देता है.

Elon Musk की xAI कंपनी अब गेमर्स को दे रही नौकरी का मौका, जानिए करना क्या होगा

Perplexity Comet AI ब्राउजर Google Chrome से कैसे अलग है?

Hurun Rich List 2025: 31 की उम्र में ₹21,190 करोड़ की संपत्ति, जानिए Perplexity AI के CEO अरविंद श्रीनिवास की कहानी

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel