Optical Illusion: सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन यानी आंखों को धोखा देने वाली तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. ऐसी तस्वीरें देखते ही लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं, क्योंकि इनमें कोई न कोई चीज छिपी होती है. इन छुपी चीजों को ढूंढने में दिमाग खूब घूमता है, लेकिन फिर भी लोग इन्हें देखने और सॉल्व करने में काफी दिलचस्पी दिखाते हैं. आज हम भी आपके लिए ऐसी ही एक तस्वीर लाए हैं, जिसमें आपको अमन की भीड़ में छिपे नमन को ढूंढना है. इसके लिए आपको सिर्फ 10 सेकेंड का समय दिया गया है. देखते हैं इतने कम समय में आप इसे ढूंढ पाते हैं या नहीं.
Optical Illusion: अमन की भीड़ में ढूंढिए नमन
कभी ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरों में छुपी चीजें ढूंढनी होती हैं, तो कभी दो तस्वीरों के बीच का फर्क बताना पड़ता है. इस वाली फोटो में आपको अमन की भीड़ में नमन को ढूंढ़ना है. इस फोटो में आपको चारों तरफ सिर्फ अमन लिखा हुआ ही नजर आ रहा होगा, लेकिन इन्हीं अमन के बीच कहीं न कहीं एक नमन छिपा हुआ है. अब आपका टास्क है उस छिपे हुए नमन को खोज कर दिखाना. क्या आपको इस फोटो में कहीं नमन दिख रहा है?

अगर आप इस तस्वीर में छिपे नमन को सिर्फ 10 सेकेंड के अंदर ढूंढ लेते हैं, तो मान लिया जाएगा कि आपकी समझ और देखने की क्षमता काफी अच्छी है. ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें अक्सर लोगों को उलझन में डाल देती हैं. आजकल सोशल मीडिया पर ऐसी दिलचस्प तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. आंखों को चकमा देने वाली इन तस्वीरों में छुपी चीजें हमारे सामने ही होती हैं, लेकिन फिर भी आसानी से दिखाई नहीं देतीं.
Optical Illusion: अब तक नहीं मिला नमन?
अगर आप काफी देर से छिपे हुए नमन को ढूंढ रहे हैं और फिर भी नहीं मिल रहा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं. नीचे दी गई तस्वीर में अमन की भीड़ में नमन छिपा हुआ है. और अगर आपको जवाब पहले ही मिल गया है, तो अब अपनी नजरों की परख भी कर सकते हैं कि आपने सही पहचाना या नहीं. लाल रंग के घेरे में नमन को दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें: Optical Illusion: दिमाग का पुर्जा-पुर्जा हिल जाएगा चिंटू की भीड़ में पिंटू को ढूंढ़ने में; क्या आप खोज पाएंगे?

