Optical Illusion: सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते-करते आपको डेली कई तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन वाली फोटो या रील्स दिख जाती होंगी. ज्यादातर इल्यूजन में उन्हें हल करने के लिए एक लिमिटेड समय दिया जाता है और उसी वक्त के अंदर जवाब ढूंढना होता है. कई बार तो ऐसी पहेलियां सामने आती हैं जिनका सही जवाब खोजते-खोजते मानो पूरा दिन निकल जाए. लेकिन इस बार हम आपके लिए एक काफी आसान ऑप्टिकल इल्यूजन लेकर आए हैं. इसमें आपको ढेर सारे चिंटू के बीच छुपा हुआ एक पिंटू पहचान कर बताना है.
Optical Illusion: चिंटू की भीड़ में ढूंढिए पिंटू
चिंटू की भीड़ में आपको पिंटू ढूंढ़ना है. इस ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर के चारों तरफ हर जगह सिर्फ चिंटू ही नजर आ रहा होगा, लेकिन इन्हीं चिंटू के बीच कहीं न कहीं एक पिंटू छिपा हुआ है. अब आपका टास्क है उस छिपे हुए पिंटू को ढूंढ़कर दिखाना. क्या आपको इस फोटो में कहीं पिंटू दिख रहा है?

कई लोग खुद को तेज दिमाग और तेज नजरों वाला मानते हैं, लेकिन अब तक बहुत से लोग इस तस्वीर में पिंटू नहीं ढूंढ़ पाए हैं. वहीं जिनकी आंखें जल्दी डिटेल पकड़ लेती हैं और दिमाग तेज चलता है, वे लोग चिंटू की भीड़ में पिंटू को आसानी से खोज लेते हैं. अगर आपकी नजर तेज है तो आपको भी पिंटू जल्दी मिल जाना चाहिए. और अगर अभी तक जवाब नहीं मिला, तो टेंशन मत लीजिए क्योंकि थोड़ी और प्रैक्टिस से आपकी नजर और तेज हो जाएगी.
Optical Illusion: अब तक नहीं मिला पिंटू?
अगर आप काफी देर से ढूंढ रहे हैं और फिर भी सही जवाब नहीं मिला, तो चिंता मत कीजिए. हम आपकी मदद कर देते हैं. नीचे दी गई तस्वीर में चिंटू की भीड़ के बीच पिंटू छिपा हुआ है. और अगर आपको जवाब पहले ही मिल गया है, तो अब अपनी आंखों की परख भी कर सकते हैं कि आपने सही देखा या नहीं. लाल रंग के घेरे में पिंटू लिखा है.

यह भी पढ़ें: Optical Illusion: ठंडी की भीड़ में छिपा है झंडी, क्या आप 10 सेकंड के अंदर ढूंढ़ने पाएंगे

