Optical Illusion: सोशल मीडिया पर हमें आए दिन कई ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें देखने को मिलती हैं. इन तस्वीरों की खास बात यह होती है कि ये हमारी आंखों और दिमाग दोनों को धोका देने में माहिर होती हैं. कई बार तो तेज नजरें वाले भी इनमें छिपी हुई चीज को ढूंढ़ने में नाकाम हो जाते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही मजेदार और चुनौतीपूर्ण फोटो लेकर आए हैं. यह एक ब्रेन टीजर है जिसे सुलझाना आसान नहीं होगा. इस इमेज में हर जगह आपको “ट्रैफिक” शब्द ही लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा. तस्वीर के कोने-कोने में बस यही एक शब्द मौजूद है.
Optical Illusion: ट्रैफिक की भीड़ में छिपा है टैरिफ
ट्रैफिक की भीड़ में कहीं एक टैरिफ छिपा हुआ है. सोचिए, क्या आप उसे ढूंढ सकते हैं? आज आपको ऐसा ही एक मजेदार चैलेंज मिलने वाला है. इस तस्वीर में सैकड़ों ट्रैफिक नजर आएंगी, लेकिन कहीं न कहीं एक टैरिफ भी छिपा हुआ है. अब सवाल ये है कि क्या आप इसे खोज पाएंगे?

लेकिन जरा रुकिए! इस चैलेंज को इतना भी आसान न समझिए, क्योंकि इसे पूरा करने के लिए आपके पास केवल 10 सेकंड का समय है. अगर आप इतने कम समय में टैरिफ को ढूंढ लेते हैं, तो मान लिया जाएगा कि आप वाकई बीरबल से भी होशियार हैं. तैयार हैं? तो फिर शुरु कीजिए और बताइए कहां है वो छिपा हुआ टैरिफ?
Optical Illusion: नहीं ढूंढ पाए ‘टैरिफ’?
पहली बार जब आपने यह फोटो देखी होगी तो काफी नॉर्मल लगी होगी, लेकिन इसमें छिपे टैरिफ को खोजना आसान काम नहीं है. इसके लिए आपको अपने दिमाग पर काफी जोर डालने पड़ेगा, तभी आप इसे ढूंढ पाएंगे. अगर आप फोटो में टैरिफ को नहीं खोज पाते हैं, तो खबर की आखिर तस्वीर में आप आसानी से लाल घेरे में देख सकते हैं.


