Optical Illusion: सोशल मीडिया पर हर दिन ढेर सारा मजेदार कंटेंट शेयर होते हैं. इन्हें देखकर कई बार इतनी हंसी आती है कि पेट ही दुखने लगता है. लेकिन बीच-बीच में इन्हीं फनी वीडियोज के साथ कुछ ऐसी तस्वीरें भी हमारे सामने आ जाती हैं जो दिमाग की अच्छी-खासी कसरत करवा देती हैं. इन्हें आसान भाषा में ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) कहते हैं, मतलब आखों का धोखा. इसमें जवाब सामने ही होता है, लेकिन हम इसे ढूंढ नहीं पाते.
अब बात करते हैं आज की वायरल फोटो की. इसमें आपको हर तरफ सिर्फ “नीला” लिखा हुआ नजर आ रहा होगा. ऊपर से नीचे तक बस यही शब्द दिखेगा. लेकिन मजेदार ट्विस्ट ये है कि नीला की भीड़ में कहीं एक “पीला” भी छिपा है. आज का चैलेंज है उसी “पीला” को ढूंढना. अगर आपको अपनी नजरों पर खुद से ज्यादा भरोसा है तो जरूर इसे पकड़ लेंगे.

Optical Illusion: 99% लोगों को नहीं दिखा ‘पीला’
लेकिन जरा रुकिए! इस चैलेंज को इतना भी आसान मत समझिए, क्योंकि इसमें छिपा पीला को ढूंढ़ने के लिए आपके सिर्फ 10 सेकंड का समय है. अगर आप इतने कम समय में पीला को ढूंढ लेते हैं, तो मान लिया जाएगा कि आप वाकई ‘मुकद्दर के सिकंदर’ हैं. तैयार हैं? तो फिर शुरुआत कीजिए और बताइए कहां है वो छिपा हुआ पीला?
Optical Illusion: नहीं ढूंढ पाए ‘पीला’?
पहली नजर में तो यह फोटो देखने में आपको काफी नॉर्मल लग रही होगी, लेकिन इसमें छिपा पीला को खोजना कोई बच्चों का खेल नहीं है. इसके लिए आपको अपने दिमाग पर काफी जोर डालने की जरूरत है, तभी आप इसे ढूंढ पाएंगे. अगर आप तस्वीर में पीला को नहीं खोज पाते हैं, तो खबर की आखिर तस्वीर में आप आसानी से लाल घेरे में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Optical Illusion: खुद को विराट कोहली समझने वाले भी नहीं ढूंढ पाए क्रिकेट की भीड़ में विकेट, आप भी कर लें ट्राइ
यह भी पढ़ें: Optical Illusion: बड़े-बड़े धुरंधर ढूंढ नहीं पाए काजू की भीड़ में राजू, अगर आप हैं तो 10 सेकंड में ढूंढकर दिखाएं

