OpenAI Launch New ChatGPT Pulse Feature: अगर आप ChatGPT चैटबॉट का इस्तेमाल करते हैं, तो अब आपको रोज सुबह ChatGPT एक Morning Brief देगा. ये Morning Brief आपके रोजाना के चैट्स, रुचि और काम के अनुसार आधारित होगा. दरअसल, OpenAI ने ChatGPT का एक नया फीचर ChatGPT Pulse लॉन्च किया है. इस नए फीचर को यूजर्स की रुचि, चैट और कनेक्टेड ऐप्स के आधार पर डेली पर्सनलाइज्ड अपडेट प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. हालांकि, ये नया फीचर फिलहाल सिर्फ प्रो यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है. ऐसे में नॉर्मल चैटजीपीटी में जहां प्रो यूजर्स को सवाल पूछना पड़ता था, वहीं अब यह Pulse फीचर सक्रिय रूप से जानकारी एकत्र कर उसे सीधे यूजर्स तक पहुंचाएगा. चलिए जानते हैं इस फीचर के बारे में डिटेल्स में.
सैम ऑल्टमैन ने Pulse फीचर को बताया पसंदीदा
OpenAI के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर ChatGPT Pulse फीचर का ऐलान किया गया है. वहीं, इस फीचर को लेकर OpenAI CEO सैम ऑल्टमैन ने “चैटजीपीटी का अब तक का पसंदीदा फीचर” बताया है. उन्होंने कहा कि ChatGPT का यह नया फीचर Pulse रात भर काम करेगा और यूजर्स की हाल के चैट्स, उनके द्वारा बताई गई प्राथमिकताओं और लिंक किए गए डेटा से जानकारी इकट्ठा कर हर सुबह यूजर्स को अपडेट का एक सेट पेश करेगा.
कैसे काम करेगा ChatGPT Pulse फीचर?
OpenAI के पोस्ट के अनुसार, ChatGPT Pulse फीचर प्रो यूजर्स के डेली चैट, मेमोरी, चैट हिस्ट्री और डायरेक्ट फीडबैक से जानकारी इकट्ठा करेगा और अगले दिन, यूजर्स को फॉर्मल विज़ुअल कार्ड में अपडेट की क्यूरेटेड फीड देगा. OpenAI ने इस फीचर को लेकर कहा कि क्यूरेटेड फीड ज्यादातर उन विषयों पर होगी, जिस पर यूजर्स ज्यादा चर्चा करते हैं. ChatGPT Pulse यूजर्स के लिए एक सुबह की ब्रीफिंग की तरह होगी, जो यूजर्स को इन्फॉर्म करेगा कि उन्हें प्रोग्रेस के लिए क्या करने की जरूरत है. इतना ही नहीं, यूजर्स चैटजीपीटी को Gmail और Google Calendar से बड़े सुझावों के लिए भी जोड़ सकते हैं. जैसे मीटिंग एजेंडा के लिए ड्राफ्ट तैयार करना, रिमाइंडर सेट करना, कैलेंडर में अपकमिंग ट्रिप्स के लिए सुझाव प्रदान करना और भी बहुत कुछ.
ChatGPT Pulse सेफ्टी फीचर्स
OpenAI ने यह पुष्टि की है कि, हानिकारक कंटेंट दिखाने से बचने के लिए ChatGPT Pulse फीचर AI-क्यूरेटेड फीड सुरक्षा जांच के माध्यम से चलेंगे. इसके अलावा यूजर्स Pulse द्वारा दिखाए जाने वाले फीड को कंट्रोल कर सकते हैं. यूजर Curate बटन पर क्लिक कर फ्यूचर अपडेट के लिए अनुरोध कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स दिए गए थंब आइकॉन पर क्लिक अपना फीडबैक दे सकते हैं. साथ ही वे अपना फीडबैक हिस्ट्री देख सकते हैं या उसे हटा सकते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: AI का नया रोल, अब स्टॉक मार्केट में भी ChatGPT, लेकिन कितना सेफ है ये ट्रेंड?
यह भी पढ़ें: ChatGPT पर शेयर कर दी पर्सनल डिटेल्स? कोई पढ़ ले उससे पहले डिलीट कर दें चैट हिस्ट्री, जानें आसान तरीका

