10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OnePlus 15R के बाद अब Volkswagen फोन की एंट्री? ये होगा 9000mAh बैटरी वाला नया सुपरफोन

OnePlus Volkswagen: वनप्लस का नया स्मार्टफोन Volkswagen लीक में सामने आया है. इसमें 9000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग, Snapdragon 8s Gen 4 प्रॉसेसर और 165Hz OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. हो सकता है Nord 6 या Turbo नाम से लॉन्च

OnePlus Volkswagen: वनप्लस एक बार फिर टेक मार्केट में हलचल मचाने वाला है. कंपनी का अगला स्मार्टफोन, कोडनेम Volkswagen, अब चर्चाओं में है. इसमें दमदार बैटरी, तेज चार्जिंग और हाई-रिफ्रेश डिस्प्ले जैसी खूबियां बताई जा रही हैं. हालांकि कंपनी ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन लीक और टिप्स्टर रिपोर्ट्स ने यूजर्स की उत्सुकता बढ़ा दी है.

9000mAh बैटरी और 80W चार्जिंग

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 9000mAh बैटरी. साथ ही इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. यानी लंबे समय तक गेमिंग और वीडियो देखने वालों के लिए यह बैटरी बैकअप किसी वरदान से कम नहीं होगा.

Snapdragon 8s Gen 4 प्रॉसेसर

फोन में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट दिया जा सकता है. यह प्रॉसेसर मिड-रेंज सेगमेंट को टारगेट करेगा, लेकिन परफॉर्मेंस फ्लैगशिप जैसी देने का दावा है. इससे मल्टीटास्किंग और हाई-ग्राफिक्स गेम्स स्मूद चलेंगे.

165Hz डिस्प्ले, गेमर्स के लिए तोहफा

लीक के मुताबिक इसमें 1.5K OLED डिस्प्ले होगा, जो 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. इसका मतलब है कि गेमिंग और स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस बेहद स्मूद होगा. Call of Duty Mobile और Brawl Stars जैसे गेम्स खेलने वालों को यह फीचर खास पसंद आएगा.

डुअल कैमरा सेटअप

फोन में डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है. हालांकि कैमरा स्पेसिफिकेशन अभी साफ नहीं हैं, लेकिन वनप्लस की कैमरा क्वाॅलिटी हमेशा से ही यूजर्स को आकर्षित करती रही है.

Nord 6 या Turbo?

सबसे बड़ा सवाल यही है कि यह फोन असल में कौन सा मॉडल होगा. कुछ रिपोर्ट्स इसे Nord 6 बता रही हैं, तो कुछ इसे Turbo का रीब्रांडेड वर्जन मान रही हैं. चीन में Turbo लॉन्च होने की चर्चा है, जबकि ग्लोबल मार्केट में इसे अलग नाम से पेश किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: OnePlus 15R vs OnePlus 13R: अपर मिड-रेंज सेगमेंट में किस फोन ने मारी बाजी, खरीदने से पहले जानें फुल कंपैरिजन

यह भी पढ़ें: OnePlus 15 Vs Google Pixel 10: कैमरा, डिजाइन और परफॉर्मेंस में कौन सा है बेहतर?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel