OnePlus 15 Vs Google Pixel 10: इस साल 2025 में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में कई सारे दमदार और पावरफुल स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए. iPhone 17 से लेकर Android में Samsung Galaxy S25 सीरीज, Google Pixel 10 जैसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स ने एंट्री मारी और अभी भी ये सिलसिला चल रहा है. हाल ही में, चाइनीज टेक कंपनी OnePlus ने भी अपना नया मॉडल OnePlus 15 भारत में लॉन्च कर दिया है. साथ ही यह फोन Qualcomm के लेटेस्ट और पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला मॉडल हो गया है. वहीं, पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च वाले OnePlus 15 को इस साल का सबसे दमदार स्मार्टफोन माना जा रहा है. क्योंकि, सुपर-फास्ट परफॉर्मेंस और गेमिंग के साथ-साथ इसमें बड़ी बैटरी, स्टाइलिश डिजाइन और बेहतरीन कैमरा भी है. वहीं, 72,999 रुपये के रेंज में लॉन्च हुए OnePlus 15 का सीधा मुकाबला Android स्मार्टफोन्स में Google के लेटेस्ट मॉडल Pixel 10 से किया जा रहा है. अगर आप भी फ्लैगशिप मॉडल खरीदना चाहते हैं, तो फिर यहां जानिए OnePlus 15 और Google Pixel 10 के बीच कौन सा आपके लिए है बेहतर?
OnePlus 15 Vs Google Pixel 10: कीमत?
कीमत कि बात करें तो, वनपल्स 15 की शुरुआती कीमत 72,999 रुपये है तो वहीं, गूगल पिक्सल 10 की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है.
OnePlus 15 Vs Google Pixel 10: डिस्प्ले
OnePlus 15 में जहां 6.78-इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. डिवाइस में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग भी दी गई है. वहीं, डिजाइन कि बात करें तो वनपल्स 15 का डिजाइन और लुक वनपल्स 13s की तरह है. दूसरी ओर, Google Pixel 10 में 120Hz रिफ्रेश रेट, 200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 1080 x 2424 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले दिया है. इस डिवाइस में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है.
OnePlus 15 Vs Google Pixel 10: कैमरा
फोटोग्राफी के लिए, वनप्लस 15 के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें एक 50MP Sony IMX906 का प्राइमरी सेंसर, 7x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP सैमसंग JN5 टेलीफोटो लेंस और 116-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मॉडल में फ्रंट में 32MP Sony IMX709 का कैमरा दिया गया है. यह मॉडल बेहतरीन डिटेल, कलर प्रोसेसिंग और लो-लाइट परफॉर्मेंस ऑफर करता है. वहीं, इसके मुकाबले में Google Pixel 10 में भी ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 48MP का प्राइमरी 10.8MP का सेकेंडरी कैमरा और 13MP का थर्ड कैमरा मिलेगा. इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 10.5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. यह मॉडल नाइट मोड, पोर्ट्रेट और रियलिस्टिक स्किन टोन में सबसे बेहतरीन है.
OnePlus 15 Vs Google Pixel 10: प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर
प्रोसेसर कि बात करें, तो वनपल्स 15 Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर वाला भारत का पहला डिवाइस है. इसमें ऑक्टा-कोर स्ट्रक्चर है, जिसकी स्पीड 4.608GHz है. पावरफुल प्रोसेसर के साथ यह मॉडल हाई-एंड गेमिंग, हैवी मल्टीटास्किंग और सबसे फास्ट परफॉर्मेंस ऑफर करता है. वनपल्स 15 एंड्रॉइड 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 पर काम करेगा. वहीं, इसके मुकाबले में, Google Pixel 10 में गूगल का इन हाउस Tensor G5 प्रोसेसर मिलता है, जो 16GB RAM के साथ 512GB तक स्टोरेज ऑफर करता है. यह मॉडल AI टास्क, फोटो प्रोसेसिंग और बैटरी ऑप्टिमाइजेशन में शानदार परफॉर्मेंस देता है. यह मॉडल भी Android 16 पर बेस्ड OS पर काम करेगा.
OnePlus 15 Vs Google Pixel 10: बैटरी
लेटेस्ट OnePlus 15 में 120W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,300mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है. वहीं, Google Pixel 10 में 30W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4970mAh की बैटरी दी गई है.
कौन सा लेना बेहतर?
डिस्प्ले से लेकर प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी तक देखा जाए तो, गूगल पिक्सल 10 पर वनपल्स 15 का पलड़ा भारी है. डिस्प्ले क्वालिटी में दोनों ही मॉडल्स टॉप-क्लास के हैं, लेकिन स्मूथनेस और गेमिंग के लिए OnePlus 15 ज्यादा अच्छा ऑप्शन है. वहीं, परफॉर्मेंस और बैटरी के मामले में भी गूगल पिक्सल 10 पर वनपल्स 15 भारी है, लेकिन स्मार्ट यूज और AI काम के लिए Pixel 10 अच्छा ऑप्शन है. हालांकि, फोटो और वीडियो में भी दोनों ही मॉडल टॉप क्लास के हैं.
यह भी पढ़ें: iPhone 17 से सस्ते में OnePlus 15 दे रहा प्रीमियम वाला मजा, कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस तक दिखेगा अंतर
यह भी पढ़ें: 7000mAh बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरा वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन की सेल शुरू, ऑफर्स भी जोरदार
यह भी पढ़ें: Vivo टॉप पर बरकरार, Apple ने 50 लाख iPhone एक्सपोर्ट कर मचायी धूम

