OnePlus 15 के लॉन्च के बाद अब चाइनीज टेक कंपनी OnePlus इस सीरीज का किफायती मॉडल OnePlus 15R को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. OxgenOS 16 अपडेट के साथ लॉन्च हो रहे OnePlus 15R के इंडिया लॉन्च डेट को भी कंफर्म कर दिया है. कंपनी इस मॉडल को ग्लोबली लॉन्च करने के बाद भारत में लॉन्च करेगी. वहीं, OnePlus 15R के साथ-साथ कंपनी OnePlus Pad Go 2 को अनवील करने वाली है. OnePlus 15R कि बात करें, तो इस मॉडल में भी Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही यह मॉडल डुअल कैमरा से लैस होगा.
कब होगा लॉन्च OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2?
OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 को कंपनी भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है. कंपनी के ऑफिशियल साइट पर लाइव माइक्रोसाइट पेज के अनुसार, OnePlus 15R चारकोल ब्लैक और मिन्ट ग्रीन कलर ऑप्शंस में लॉन्च होगा, जबकि OnePlus Pad Go 2 शैडो ब्लैक और लैवेंडर ड्रिफ्ट कलर ऑप्शन में लॉन्च होने वाला है.


OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 में कैसा होगा कैमरा सेटअप?
OnePlus 15R के डिजाइन कि बात करें, तो इस नये मॉडल में फ्लैट फ्रेम मिलेगा, जो ब्लैक और मिन्ट ग्रीन कलर में स्टाइलिश लुक देगा. साथ ही मॉडल डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग के साथ आएगा. मॉडल के बैक पैनल में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें डुअल रियर कैमरा और एक फ्लैशलाइट सेटअप दिया गया है. मॉडल के राइट साइड एक पावर बटन और वॉल्यूम कंट्रोल बटन दिया गया है, जबकि लेफ्ट साइड एक अनस्पेसिफाइड बटन होगा. यह OxgenOS 16 अपडेट के साथ लॉन्च होगा.
दूसरी ओर, OnePlus Pad Go 2 में स्टाइलस सपोर्ट होगा, जिसे OnePlus Pad Go 2 स्टाइलो का नाम दिया गया है. यह सिंगल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा. अपकमिंग टैबलेट 5G कनेक्टिविटी के साथ भी आएगा. यह भारत में OnePlus Pad Go के सक्सेसर के रूप में डेब्यू करेगा, जिसे अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया था.
क्या हो सकते हैं OnePlus 15R में स्पेसिफिकेशन?
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus 15R चीन में लॉन्च होने वाले OnePlus Ace 6T का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है. ऐसे में OnePlus Ace 6T की तरह ही OnePlus 15R में भी Qualcomm के लेटेस्ट और पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिल सकता है, जो 16GB तक LPDDR5x अल्ट्रा रैम और 1TB तक UFS 4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट कर सकता है. इसके अलावा, OnePlus 15R में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल सकता है. साथ ही इस मॉडल में भी बड़ी बैटरी मिल सकती है.

