OnePlus अपने नये फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 को 27 अक्टूबर 2025 को चीन में लॉन्च करने जा रहा है. पिछले साल के OnePlus 13 की तुलना में इस बार कंपनी ने डिजाइन, कैमरा और बैटरी में बड़े अपग्रेड देने की तैयारी की है. भारत में इसके लॉन्च की उम्मीद आने वाले महीनों में है. आइए जानते हैं अब तक जो कुछ लीक और रिपोर्ट्स में सामने आया है.
OnePlus 15 का डिजाइन और डिस्प्ले
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus 15 का डिजाइन OnePlus 13 जैसा ही होगा, लेकिन इसे और प्रीमियम टच देने के लिए nano-ceramic metal frame का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा. फोन का वजन करीब 211 ग्राम और मोटाई सिर्फ 8.1mm बतायी जा रही है.
Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रॉसेसर
OnePlus 15 में क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8 EliteGen 5 चिपसेट दिया जा सकता है, जो बेहद तेज और पावर एफिशिएंट प्रॉसेसरहै. यह फोन को 4K वीडियो एडिटिंग, गेमिंग और मल्टीटास्किंग जैसे हैवी टास्क के लिए परफेक्ट बनाता है.
नया कैमरा सिस्टम Lumo
OnePlus 15 में तीन 50-मेगापिक्सल कैमरे दिये जा सकते हैं- प्राइमरी, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटोलेंस. इसमें नया Max Engine Camera System (Lumo) होगा, जो फोटो और वीडियो क्वालिटी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा. फोन 4K120fps वीडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट कर सकता है.
7,300mAh की बड़ी बैटरी
इस बार कंपनी बैटरी पर खास फोकस कर रही है. OnePlus 15 में 7,300mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो एक बार चार्ज पर तीन दिन तक चल सकती है. साथ ही इसमें 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा.
OnePlus 15 की कीमत और भारत में लॉन्च
रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus 15 की भारत में कीमत ₹70,000 से ₹75,000 के बीच हो सकती है. 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत पिछले मॉडल से थोड़ी कम रहने की उम्मीद है.
OnePlus 15 5G हुआ Geekbench पर स्पॉट! लॉन्च से पहले ही सामने आए दमदार फीचर्स और परफॉर्मेंस स्कोर
OnePlus 15 की भारत में लॉन्च पक्की, स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स

