12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OnePlus 15 की भारत में लॉन्च पक्की, स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स

अगर आप OnePlus लवर हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि, OnePlus जल्द ही अपना नया मॉडल OnePlus 15 भारत में लॉन्च करने वाला है. इसके लिए कंपनी ने अपने ऑफिशियल साइट और अमेजन पर एक माइक्रोसाइट लाइव कर दी है. जिसमें OnePlus 15 Coming Soon नजर आ रहा है.

चाइनीज टेक कंपनी OnePlus भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 लॉन्च करने की तैयारी कर रही रही है. इसे लेकर कंपनी ने ई-कॉमर्स साइट Amazon पर OnePlus 15 Coming Soon का एक माइक्रो साइट पेज भी लाइव कर दिया है. जिससे इस यह साफ है कि लास्ट अक्टूबर तक OnePlus 15 भारत में आ जाएगा. बता दें कि, OnePlus ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया है कि OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 नए OnePlus Pad 2 के साथ 27 अक्टूबर को चीन में लॉन्च हो जाएगा. हालांकि, भारत में नए मॉडल की लॉन्च डेट को अभी तक कंपनी ने कंफर्म नहीं किया है. लेकिन कंपनी के ऑफिशियल साइट पर Stay Tuned for Something Special Oct 29 के टीजर से यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि, कंपनी चीन में लॉन्च के तुरंत बाद भारत में नए मॉडल के लॉन्च डेट का ऐलान कर सकती है.

Image 235
Oneplus 15 की भारत में लॉन्च पक्की, स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स 3

कैसा होगा OnePlus 15 का डिजाइन?

OnePlus 15 को प्रीमियम और स्टाइलिश लुक देने के लिए कंपनी इसे सैंड स्टॉर्म और ब्लैक दो कलर ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है. टीजर के अनुसार, फोन के बैक पैनल पर हल्के Rounded Edges के साथ Square शेप में कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में दो कमेरा लेंस वर्टिकल में दिए गए हैं, तो वहीं LED फ़्लैश लाइट के साथ थर्ड कैमरा लें दिया गया है.

OnePlus 15 में क्या होगा खास?

डिस्प्ले: OnePlus 15 में 165Hz रिफ्रेश रेट, 1800nits तक की पीक ब्राइटनेस और 1.5K रिज़ॉल्यूशन वाला 6.78-इंच BOE X3 AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. इसमें LTPO टेक्नोलॉजी भी मिलेगी. इसके अलावा इस मॉडल में Pro XDR और Dolby Vision का सपोर्ट भी मिलेगा.

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए OnePlus 15 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है. जिसमें 50MP का Sony प्राइमरी सेंसर होगा. साथ ही Samsung का अल्ट्रावाइड लेंस और एक टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है, जो 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम ऑफर करेगा. इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए कई सारे AI बेस्ड कैमरा फीचर्स भी मिल सकते हैं.

प्रोसेसर: बेहतरीन और स्मूद परफॉर्मेंस के लिए इस मॉडल में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 का दमदार प्रोसेसर होगा, जो 16GB रैम तक सपोर्ट करेगा. यह Android पर बेस्ड OxygenOS 16 पर काम करेगा.

बैटरी: 120W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ OnePlus 15 में 7,300mAh की बैटरी होने की उम्मीद है. इसके साथ ही फोन को लंबे इस्तेमाल के दौरान ओवरहीट से बचाने के लिए Wind Chi Game Kernel 2.0 का सपोर्ट भी दिया गया है.

Flipkart Exchange Offer ने फोड़ा बम, पुराने फोन के बदले 20,999 रुपये में दे रहा Samsung Galaxy S24 FE लेने का मौका

iPhone 13 और iPhone 15 मिल रहे एक ही दाम में! कौन-सा खरीदना फायदेमंद?

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel