सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपना यूजर बेस बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक प्लान का ऐलान कर रहा है. हाल ही में, कंपनी ने नए यूजर्स को जोड़ने के लिए 1 रुपये वाला ऑफर निकाला था. जिसमें सिर्फ 1 रुपये में 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2GB डेटा यूजर्स को कंपनी दे रही है. ऐसे में एक बार फिर यूजर्स को लुभाने के लिए कंपनी ने एक नया प्लान निकाल दिया है. जिसकी कीमत कम है और वैलिडीटी ज्यादा. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 3GB डेटा भी यूजर्स को मिलेगी.
BSNL का नया 84 दिनों वाला प्लान
BSNL ने अपने सोशल मीडिया X अकाउंट पर अपने नए प्लान के बारे में बताया है. अपने पोस्ट में कंपनी ने लिखा है कि अब यूजर्स सस्ते में हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं. बता दें कि, BSNL के इस नए प्लान में 84 दिनों की वैलिडीटी यूजर्स को मिलेगी. साथ ही प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS और साथ में डेली 3GB डेटा भी मिलेगा. वहीं, इस प्लान की कीमत सिर्फ 599 रुपये है.
BSNL का नया प्लान किसके लिए बेस्ट
ऐसे BSNL यूजर्स जिन्हें सस्ते में लंबी वैलिडीटी के साथ भरपूर डेटा का फायदा चाहिए, वे इस प्लान को ले सकते हैं. 600 रुपये में 3 महीने की वैलिडीटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3GB डेटा यूजर्स के लिए फायदेमंद है. वहीं, रोजाना खर्च के हिसाब से यूजर्स को डेली सिर्फ 7 रुपये खर्च पड़ेंगे. ऐसे में ये प्लान हर किसी के लिए परफेक्ट ही है.
Jio-Airtel के मुकाबले BSNL का प्लान सस्ता
वहीं, प्राइवेट टेलीकॉम की तुलना में BSNL का ये 84 दिनों की वैलिडीटी वाला प्लान सस्ता है. Jio-Airtel के 84 दिनों वाले प्लान की शुरुआत 799 रुपये से होती है. जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS के अलावा डेली सिर्फ 1.5GB डेटा का ही बेनेफिट मिलता है. ऐसे में BSNL का ये नया प्लान Jio-Airtel से सस्ता है बल्कि फायदेमंद भी.
यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स की निकल पड़ी! FREE में मिल रहा महीने भर के लिए मुफ्त इंटरनेट, ऑफर बस इस दिन तक
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel को धूल चटाने आया BSNL, पेश कर दिया 336 दिनों का सबसे सस्ता प्लान

