10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अल्ट्रा स्लिम डिजाइन वाले Motorola Edge 70 की बिक्री आज से शुरू, मिड-रेंज बजट में मिल रहे फ्लैगशिप जैसे फीचर्स

Motorola Edge 70 आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है. इस स्मार्टफोन को आप Flipkart और Motorola की ऑफिशियल इंडिया वेबसाइट से खरीद सकते हैं. फोन की खास बात इसकी अल्ट्रा स्लिम डिजाइन है जो सिर्फ 5.99mm की है. इसमें 5,000mAh की सॉलिड बैटरी भी देखने को मिलती है.

Motorola Edge 70: Motorola ने हाल ही में अपना नया Edge 70 भारत में लॉन्च किया है और आज यानी 23 दिसंबर से इसकी बिक्री शुरू हो गयी है.  खास बात यह है कि इसका डिजाइन काफी स्लिम और प्रीमियम है, जो देखने में iPhone Air और Galaxy S25 Edge जैसे फ्लैगशिप फोन्स की याद दिलाता है. पतले डिजाइन के बावजूद फोन में बड़ी बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अलावा, इसमें कई तरह के AI फीचर्स भी मौजूद हैं, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल को और आसान बनाते हैं. आइए जानते सेल से जुड़ी सारी डिटेल्स.

कितनी है Motorola Edge 70 की कीमत?  

Motorola का अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन Edge 70 आज दोपहर 12 बजे (IST) भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसे आप Flipkart और Motorola की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकेंगे. यह फोन Pantone से सर्टिफाइड कलर्स में आएगा, जिनमें Bronze Green, Gadget Grey और Lily Pad शामिल हैं.

भारत में Motorola Edge 70 की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है, जो इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट की है. इसके अलावा, चुनिंदा बैंकों के कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा जिससे इसकी कीमत घट कर 28,999 रुपये हो जाती है.

Motorola Edge 70 के फीचर्स

Motorola Edge 70 में 6.7 इंच की pOLED डिस्प्ले दी गयी है, जो 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आती है. यह स्क्रीन 10-बिट कलर सपोर्ट करती है, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद एक्सपीरियंस देती है और इसकी पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स तक जाती है. फोन को सेफ रखने के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 7i की प्रोटेक्शन भी मिलता है.

परफॉर्मेंस की बात करें तो फोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है. स्टोरेज के लिए इसमें 512GB की इंटरनल मेमोरी दी गयी है, जिसमें ऐप्स, गेम्स, फोटो और हाई-क्वालिटी वीडियो आराम से सेव किए जा सकते हैं, और बार-बार क्लाउड पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ती.

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और f/1.8 अपर्चर मिलता है. इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, जिससे 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

Motorola Edge 70 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 68W फास्ट वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अलावा फोन में IP68/IP69 रेटिंग, MIL-STD-810H मजबूती, स्टीरियो स्पीकर्स, Dolby Atmos सपोर्ट और moto AI जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: पहली सेल में सस्ता हुआ Realme Narzo 90x, 12 हजार में खरीदने का मौका, ऑफर बस 12 घंटे तक

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel