Motorola Edge 70 India Launch: अगर आप भी अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन के दीवाने हैं, लेकिन महंगे होने के कारण इन्हें खरीद नहीं पाते, तो फिर खुश हो जाइए. क्योंकि, कल 15 दिसंबर को चाइनीज टेक कंपनी Motorola अपना नया पेंसिल से भी पतला Motorola Edge 70 लॉन्च करने वाला है. सबसे खास बात तो ये है, कि कंपनी का ये मॉडल 30 से 40 हजार के बजट रेंज में लॉन्च होने वाला है. इस अपकमिंग मॉडल Motorola Edge 70 की थिकनेस 5.99mm और वजन 159g है. यानी कि यह भारत के सबसे स्लिम स्मार्टफोन्स में से एक होने वाला है. आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स.
मोटोरोला एज 70 कब तक होगा लॉन्च?
Motorola अपने नये स्टालिश और स्लिम स्मार्टफोन Motorola Edge 70 को भारत में 15 दिसंबर दोपहर 12 बजे लॉन्च करने वाली है. कंपनी के ऑफिशियल साइट के अलावा यह मॉडल ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर लॉन्च होने वाला है. Motorola का यह नया मॉडल Motorola Edge 60 का अपग्रेडेड वर्जन है. ऐसे में इस नये मॉडल में कई सारे बड़े अपग्रेडस देखने को मिलेंगे.
Motorola Edge 70 में मिलेगी दमदार ड्यूरेबिलिटी
Motorola Edge 70 स्लिम के साथ मजबूत भी होने वाला है. इस मॉडल को एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्यूमीनियम से तैयार किया गया है और यह मिलिट्री ग्रेड MIL-STD 810H से सर्टिफाइड होगा. यानी कि स्मार्टफोन के गिरने के बाद भी मॉडल सेफ रहेगा. इसके अलावा, डिस्प्ले भी Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्टेड रहेगा.
मोटोरोला एज 70 में क्या होगा खास?
मोटोरोला एज 70 में 6.67 इंच की Super HD pOLED डिस्प्ले मिलेगी. मॉडल के बैक पैनल में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा और फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. परफॉर्मेंस के लिए मॉडल में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही पावर के लिए इसमें 4800mAh की बैटरी मिलेगी, जो 68W टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. यह मॉडल तीन कलर PANTONE Bronze Green, PANTONE Gadget Grey और PANTONE Lily Pad ऑप्शंस में आएगा.
क्या हो सकती है मोटोरोला एज 70 की भारत में कीमत?
फिलहाल कीमत को लेकर कंपनी ने कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह नया मॉडल 30 से 40 हजार के रेंज में लॉन्च कर सकती है. क्योंकि, एज 60 को कंपनी ने 25 हजार की रेंज में लॉन्च किया था.
यह भी पढ़ें: 15000 की रेंज में Motorola के ये दो फोन्स हैं बेस्ट डील, मिलेगा 50MP कैमरा और 7000mAh बैटरी का कॉम्बिनेशन
यह भी पढ़ें: Moto G67 Power 5G Review: 7000mAh बैटरी, 32MP फ्रंट कैमरा, 15 हजार की रेंज में कितना दमदार है ये फोन?

