14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हो गया कंफर्म, भारत में इस दिन एंट्री मारेगा Lava Agni 4, डिजाइन देख हो जाएंगे फैन

Lava Agni 4 Launch Date Confirmed: देसी कंपनी लावा ने अपने नए मॉडल Lava Agni 4 की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है. नया मॉडल 20 नवंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है. जानिए इसके फीचर्स.

Lava Agni 4 Launch Date Confirmed: अगर आप बजट में बढ़िया और धांसू फोन खरीदना चाहते हैं, तो फिर कुछ दिन का इंतजार कर लीजिए. क्योंकि, देसी कंपनी LAVA नवंबर में अपना नया बजट स्मार्टफोन Lava Agni 4 लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने Lava Agni 4 के लॉन्च डेट को एक टीजर पोस्टर के जरिए कंफर्म कर दिया है. Lava Agni 4 को कंपनी Lava Agni 3 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर रही है. Lava Agni 4 का डिजाइन कंपनी के बाकी मॉडल्स से काफी अलग है. इसमें हॉरिजॉन्टल पिल शेप्ड में रीडिजाइन कैमरा सिस्टम दिया गया है. यहां जानिए इसके लॉन्च डेट से लेकर फीचर्स के बारे में डिटेल्स में.

कब लॉन्च होगा Lava Agni 4?

कैसा है Lava Agni 4 का डिजाइन?

Lava Agni 4 का डिजाइन इस बार कंपनी के बाकी मॉडल्स से बिल्कुल अलग है. पोस्ट किये गए टीजर में कंपनी ने नए मॉडल के बैक पैनल का डिजाइन भी शेयर किया है. जिसमें Lava Agni 4 के बैक पैनल में हॉरिजॉन्टल पिल शेप्ड में डुअल कैमरा और LED फ्लैशलाइट का सेटअप दिया गया है, जो दिखने में Nothing Phone 2a जैसा है. वहीं, कैमरा और फ़्लैशलाइट के बीच में AGNI लिखा हुआ है.

Lava Agni 4 में क्या होगा खास?

Lava ने फिलहाल Lava Agni 4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में उतनी जानकारी नहीं दी है. लेकिन लिक्स के अनुसार, इस नए मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का फुल HD+ हो सकता है. इस मॉडल में कंपनी MediaTek Dimensity 8350 का प्रोसेसर हो सकता है, जो UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जुड़ा होगा. पिक्चर क्वालिटी के लिए मॉडल में डुअल 50MP रियर कैमरा दिया जा सकता है. साथ ही 7,000mAh से अधिक क्षमता वाली बैटरी हो सकती है.

OnePlus और iQOO ही नहीं, नवंबर में ये स्मार्टफोन्स भी मचाएंगे तहलका, देखें पूरी लिस्ट

11 हजार में आया VIVO का नया फोन, 6000mAh बेटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel