Mobile Update: आजकल हमारे मोबाइल फोन इतने स्मार्ट हो गए हैं कि बड़े-बड़े काम मिनटों में निपटा सकते हैं. अब यह छोटू डिवाइस सिर्फ सिर्फ कॉल या मैसेज करने के लिए नहीं रहा, बल्कि हमारी जिंदगी का इतना जरूरी हिस्सा बन गया है कि एक दिन भी इसके बिना रह पाना मुश्किल है. चाहे ऑफिस का काम हो, ऑनलाइन शॉपिंग, या फिर एंटरटेनमेंट, हर जगह यह हमारा साथ देते हैं.
ऐसे में इसे समय-समय पर अपडेट (Mobile Update) करना भी बहुत जरूरी है. लेकिन कई लोग इन अपडेट्स को इग्नोर कर देते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो ये छोटी सी गलती बाद में बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है. आइए आज आपको बताते हैं 5 ऐसे कारण जिनसे पता चलता है कि फोन अपडेट करना क्यों जरूरी है.
सिक्योरिटी का खतरा
आजकल हैकर्स तरह-तरह के दांव-पेंच लगाते हैं मोबाइल को हैक करने के लिए. इसी लिए मोबाइल कंपनियां हर महीने सिक्योरिटी पैच अपडेट भेजती हैं ताकि आप अपने फोन को हैकर्स और वायरस से सेफ रख सके. अगर आप ये अपडेट (Mobile Update) इंस्टॉल नहीं करेंगे तो आपका डेटा खतरे में पड़ सकता है और कभी-कभी फोन भी कंट्रोल से बाहर हो सकता है.
ऐप्स लैग कर सकते हैं
ज्यादातर ऐप्स नए सॉफ्टवेयर वर्जन के हिसाब से बनाए जाते हैं. अगर फोन अपडेट न हो या पुराना वर्जन हो तो ऐप्स ठीक से नहीं चलेंगे. कभी-कभी ऐप क्रैश हो जाते हैं या बिल्कुल ही ओपन नहीं होते या फिर उनमें ग्लिच जैसी समस्या आती है.
नए फीचर्स मिलते हैं
अपडेट्स के साथ कई बार नए फीचर्स और बेहतर सुविधाएं भी आती हैं. अगर आप अपडेट (Mobile Update) नहीं करेंगे तो ये नए फीचर्स से वंचित रहेंगे और पुराने वर्जन पर ही फंसे रहेंगे.
बैटरी और स्पीड में सुधार
कभी-कभी बैटरी और प्रोसेसर को बेहतर बनाने वाले भी अपडेट्स कंपनियां समय-समय पर लाती रहती है. अगर इन्हें समय पर इंस्टॉल न करें तो बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है और फोन स्लो चलने लगेगा.
बग्स दूर होते हैं
पुराने वर्जन में कई तरह के बग्स आ जाते हैं, जिससे फोन हैंग हो सकता है या डेटा उड़ भी सकता है. अपडेट (Mobile Update) करने से ये बग्स ठीक हो जाते हैं और फोन स्मूदली चलता है.
यह भी पढ़ें: Vivo T4 Pro 5G हो गया लॉन्च, 6500mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग और 50MP डुअल कैमरा, हैरान कर देगी कीमत
यह भी पढ़ें: 25 हजार से कम में 7000mAh+ बैटरी वाले स्मार्टफोन: Vivo, Oppo, Realme, Redmi, iQOO में आपकी पसंद कौन?

