Jio vs Airtel: देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां Jio और Airtel में हमेशा से ही कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. दोनों ही कंपनियों के करोड़ों यूजर्स हैं और दोनों ही अच्छे नेटवर्क और 5G इंटरनेट सर्विस के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में Jio और Airtel अपने करोड़ों यूजर्स को कई सारे प्लान्स ऑफर करते हैं. जिसमें मंथली से लेकर अनलिमिटेड डेटा और साल भर के प्लान्स मौजूद हैं. इतना ही नहीं, दोनों कंपनियां कई प्लान्स तो एक जैसे ही ऑफर कर रही है. जिसमें से एक है 56 दिनों वाला प्लान. तो फिर चलिए जानते हैं कि 56 दिनों वाले प्लान Jio और Airtel में से कौन ज्यादा सस्ता यूजर्स को दे रहा है.
Jio का 56 दिनों वाला प्लान | Jio 56 Days Validity Plan
Jio अपने यूजर्स को 56 दिनों वाला रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा है. इस प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ-साथ डेली 100 फ्री SMS और डेली 2GB अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ कंपनी दे रही है. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को JioTV और JioAICloud का फ्री एक्सेस भी मिल रहा है. वहीं, इस प्लान कि कीमत 629 रुपये है. यानी कि रोजाना के 11 रुपये खर्च पर आप 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड डेटा का फायदा उठा सकते हैं.

Airtel का 56 दिनों वाला प्लान | Airtel 56 Days Validity Plan
Jio की तरह एयरटेल भी अपने करोड़ों यूजर्स को 56 दिनों वाला प्लान ऑफर करती है. जिसमें भी यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ-साथ डेली 100 फ्री SMS और डेली 2GB अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ कंपनी दे रही है. अन्य बेनेफिट्स कि बात करें तो इसमें Free Hellotunes, फ्री Spam Alert और Perplexity Pro AI का फ्री एक्सेस यूजर्स को मिलेगा. वहीं, कीमत में यह जियो से 20 रुपये महंगा है. एयरटेल के इस प्लान की कीमत 649 रुपये है.

कौन सा है बेस्ट?
बेनेफिट्स के मामले में देखा जाए तो दोनों ही कंपनियां अपने-अपने यूजर्स को एक जैसे ही बेनेफिट्स दे रही है. 56 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 100 फ्री SMS और साथ में हर दिन 2GB अनलिमिटेड 5G डेटा. इसके अलावा जहां जियो अपने यूजर्स को JioTV और JioAICloud का फ्री एक्सेस दे रहा है तो वहीं एयरटेल Free Hellotunes, Spam Alert और Perplexity Pro AI का फ्री एक्सेस दे रहा है. हालांकि, कीमत में थोड़ा फर्क है. इस प्लान के लिए एयरटेल यूजर्स को 20 रुपये ज्यादा देने पड़ते हैं. ऐसे में जियो का ये 56 दिनों वाला प्लान यूजर्स के लिए एयरटेल के मुकाबले सस्ता है.
Phonepe या Google Pay नहीं, MyJio पर मिलेगा Jio का ये सस्ता प्लान
₹500 से कम में Airtel के धमाकेदार प्रीपेड प्लान्स

