11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jio vs Airtel: 349 रुपये में कौन दे रहा ज्यादा बेनेफिट्स?

Jio vs Airtel: देश की दो प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां Jio और Airtel अपने करोड़ों यूजर्स को कई सारे प्लान्स ऑफर करती है. जिसमें से कई प्लान्स की कीमत एक जैसी है. लेकिन बेनेफिट्स में अंतर है. ऐसे में यहां जानिए Jio और Airtel दोनों में से कौन 349 रुपये में ज्यादा बेनेफिट्स दे रहा है.

Jio vs Airtel: देशभर में Jio और Airtel के करोड़ों यूजर्स हैं. दोनों ही कंपनियां प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी है और अच्छे नेटवर्क और इंटरनेट सर्विस के लिए जानी जाती है. ऐसे में दोनों ही कंपनियां Jio और Airtel अपने-अपने यूजर्स को कई सारे किफायती से लेकर सालाना रिचार्ज प्लान्स ऑफर करते हैं. जिसमें अनलिमिटेड डेटा से लेकर लंबी वैलिडिटी और एंटरटेनमेंट के लिए भी प्लान्स मौजूद हैं. सबसे खास बात तो दोनों कंपनियों के कई प्लान्स की कीमत एक जैसी है. लेकिन प्लान के बेनेफिट्स में काफी अंतर है. ऐसा ही एक प्लान है 349 रुपये का. दोनों ही कंपनियां इस कीमत पर यूजर्स को प्लान ऑफर कर रही है. ऐसे में अगर आप Jio और Airtel दोनों सिम का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर यहां जानिए कि कौन सी कंपनी इस प्लान में आपको ज्यादा फायदा दे रही है.

Jio का 349 रुपये वाला प्लान | Jio Rs 349 Prepaid Plan

रिलायंस जियो 349 रुपये में अपने यूजर्स को मंथली रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों के लिए होती है. इन 28 दिनों में यूजर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स कर सकते हैं. साथ में डेली 100 फ्री SMS का फायदा भी उठा सकते हैं. इसके अलावा जियो इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा भी दे रही है. यानी किया अगर आप 5G यूजर हैं तो फिर आपको अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलेगा. वहीं, इन सब के अलावा इस प्लान पर कंपनी कई सारे ऑफर्स भी दे रही है. अगर आप ये प्लान लेते हैं, तो आपको 3000 रुपये तक का वाउचर भी मिलेगा. जिसमें JioHotstar का 1 महीने का सब्सक्रिप्शन, JioSaavn Pro, 3 महीने के लिए Zomato Gold, 6 महीने के लिए Netmeds First, ट्रैवल और फैशन पर ऑफर्स और डिस्काउंट के बेनेफिट्स मिलेंगे.

Jio 349 Rs Plan
Jio का 349 रुपये वाला प्लान

Airtel का 349 रुपये वाला प्लान | Airtel Rs 349 Prepaid Plan

Jio की तरह Airtel भी 349 रुपये वाला प्लान यूजर्स को ऑफर कर रहा है. जिसकी वैलिडिटी भी 28 दिनों की है. इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS और डेली 1.5GB यूजर्स को मिलता है. लेकिन खास बात यह है कि एयरटेल इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा दे रहा है. यानी कि 5G यूजर्स को डेटा लिमिट की टेंशन नहीं होगी. वहीं, एयरटेल के इस प्लान में मिल रहे बेनेफिट्स कि बात करें तो इसमें यूजर्स को 28 दिनों के लिए Airtel XStream Play Premium का फ्री एक्सेस मिलेगा. जिसमें यूजर्स SonyLIV से लेकर 22 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म देख सकते हैं. इसके अलावा इस प्लान में Spam Alert, Apple Music और Perplexity Pro AI का भी फ्री एक्सेस मिल रहा है.

Airtel 349 Rs Plan
Airtel का 349 रुपये वाला प्लान

कौन दे रहा ज्यादा फायदा?

दोनों कंपनियों के प्लान में मिल रहे बेनेफिट्स कि बात करें तो, दोनों ही कंपनी अपने-अपने यूजर्स को बढ़िया बेनेफिट्स दे रही है. Jio 3000 रुपये का वाउचर दे रही है. हालांकि, ये वाउचर 5 अक्टूबर तक ही मिलेंगे. ऐसे में वाउचर को अलग कर देखा जाए तो अगर आप 5G यूजर हैं, तो आपके लिए Airtel का प्लान सही रहेगा. क्योंकि, इसमें आपको अनलिमिटेड डेटा के साथ कई सारे OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस मिल रहा है. लेकिन अगर आप 4G यूजर हैं तो आपके लिए Jio का प्लान अच्छा रहेगा. क्योंकि, इसमें 2GB डेटा मिल रहा है. ऐसे में यूजर अपने जरूरत के अनुसार Airtel और Jio के प्लान को ले सकते हैं.

Jio vs Airtel: Unlimited 5G DATA के साथ 56 दिनों वाला प्लान किसका है सस्ता?

Jio, Airtel और Vi का ये प्लान आज करेंगे रिचार्ज, तो साल 2026 तक कर सकेंगे टेंशन फ्री कॉलिंग और स्ट्रीमिंग

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel