Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए एक खास स्टार्टर पैक (Jio Starter Pack) पेश किया है, जो सिर्फ ₹349 वाले रिचार्ज प्लान के साथ मिलता है. यह ऑफर सुनने में छोटा लगता है, लेकिन इसमें कई ऐसे फायदे हैं, जो आमतौर पर बजट प्रीपेड प्लान्स में नहीं मिलते. इसीलिए इस पैक को लेकर यूजर्स के बीच काफी चर्चा है.
₹349 वाले प्लान के बेसिक फायदे
यह प्लान वैसे तो काफी समय से उपलब्ध है, लेकिन Starter Pack ने इसे और वैल्यू-फॉर-मनी बना दिया है. इस प्लान में आपको 2GB per day डेटा, 100 SMS/दिन और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग जैसे रेगुलर फायदे मिलते हैं. इसके साथ आपको 28 दिनों की वैधता मिलती है और अगर आपके इलाके में Jio True 5G उपलब्ध है तो आपको Unlimited 5G Data भी दिया जाता है.
Starter Pack में क्या एक्स्ट्रा मिलेगा?
अब असली बात यही है कि Starter Pack एक्स्ट्रा क्या देता है?
- 90 दिनों का JioHotstar सब्सक्रिप्शन (TV और Mobile के लिए सिंगल स्क्रीन ऐक्सेस)
- 50GB जियो एआई क्लाउड स्टोरेज
- Anniversary बेनिफिट्स
ये तीन फायदे ही इसे बाकी बजट प्लान्स से अलग बनाते हैं.
Anniversary Benefits की लिस्ट
Jio ने अपनी वेबसाइट पर कुछ खास बोनस भी शामिल किये हैं, जो यूजर्स कहीं और नहीं पाते:
- JioGold पर गोल्ड खरीदने पर 2% एक्स्ट्रा गोल्ड बेनिफिट
- JioHome New Connection पर 2 महीने फ्री ट्रायल
- Reliance Digital पर ₹399 की छूट (सेलेक्टेड प्रॉडक्ट्स)
- AJIO पर ₹200 का फ्लैट ऑफर (₹1000 मिनिमम ऑर्डर)
- Zomato Gold 3 महीने के लिए फ्री
- JioSaavn Pro 1 महीने के लिए फ्री
- Netmeds First मेंबरशिप 6 महीने के लिए फ्री
- EaseMyTrip पर डॉमेस्टिक फ्लाइट्स पर ₹2,220 की छूट और एक्स्ट्रा बेनिफिट्स
ये सब बेनिफिट्स अकेले ₹349 वाले रिचार्ज में बंडल्ड आते हैं.
कॉलिंग और डेटा से ज्यादा का वादा
अगर आप Jio यूजर हैं और एंटरटेनमेंट, स्टोरेज और एक्स्ट्रा पार्टनर ऑफर्स की वैल्यू समझते हैं, तो ₹349 वाला StarterPack100% पैसा-वसूल है. बजट रेंज का यह प्लान अब सिर्फ कॉलिंग और डेटा तक सीमित नहीं बल्कि ओटीटी, क्लाउड स्टोरेज और मल्टी ब्रांड सेविंग्स का फुल कॉम्बो बन चुका है.
डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल आपकी सुविधा के लिए साझा की गई है. रिचार्ज करने से पहले संबंधित टेलीकॉम कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या आधिकारिक सोर्स पर जाकर प्लान की पुष्टि करना बेहतर होगा. किसी भी रिचार्ज से जुड़ा फैसला पूरी तरह यूजर के विवेक पर आधारित होगा. प्रभात खबर में हम प्लान की कीमत, सेवाओं या शर्तों में किसी भी बदलाव के लिए जिम्मेदार नहीं हैं.
Jio का ₹601 वाला 5G वाउचर: करोड़ों यूजर्स को बड़ी सौगात
2026 तक रिचार्ज से होना है टेंशन फ्री, तो Airtel के ये प्लान्स आएंगे काम

