Jio: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने करोड़ो यूजर्स के लिए एक से बढ़ कर एक रिचार्ज प्लान्स लाती रहती है. जियो के पोर्टफोलियो में महंगे से लेकर किफायती रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं. जियो अपने यूजर्स के बजट का ध्यान रखते हुए कई ऐसे प्लान्स लेकर आई है जिनमें अनलिमिटेड वॉइस कालिंग, डेटा और OTT का सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है.
अगर आप भी उन जियो यूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें रोजाना ज्यादा इंटरनेट डेटा की जरूरत पड़ती है तो जियो का 749 रुपये वाला प्लान आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए विस्तार से जानते है इस प्लान में क्या क्या बेनिफिट्स देखने को मिलते हैं.
Jio का 749 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के ₹749 वाले प्लान में यूजर्स को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा इंटरनेट दिया जा रहा है. खास बात यह है कि इस प्लान में ग्राहकों को खुश करने के लिए एक्स्ट्रा 20GB डेटा फ्री दिया जा रहा है. इसके अलावा, जियो के इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध है.
इतना ही नहीं, इस प्लान में रोजाना 100 SMS भी दिए जा रहे हैं. इस प्लान की वैधता 72 दिनों की है और इसमें कुल 144GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. वहीं, 20GB का अतिरिक्त मुफ्त डेटा मिलाकर कुल 164GB डेटा इस प्लान में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: Jio के इन 3 प्लान्स में मिल रहा फुल OTT का मजा, JioHotstar से लेकर ZEE5 तक सब ₹200 के अंदर
इसके अलावा इस प्लान में कई अन्य फायदे भी दिए जा रहे हैं, जिनमें 90 दिनों की JioHotstar मोबाइल/टीवी सब्सक्रिप्शन शामिल है. साथ ही, यूजर्स को 50GB फ्री JioAICloud स्टोरेज का लाभ भी मिलेगा. JioHotstar की सब्सक्रिप्शन एक बार के लिए और सीमित समय तक उपलब्ध ऑफर है. इसके साथ ही JioTV का सब्सक्रिप्शन भी प्लान में शामिल है.
किन यूजर्स के लिए यह प्लान है बेस्ट?
यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो ज्यादा डेटा खर्च करते है. साथ ही इस प्लान का फायदा यह भी है कि इसमें आपको 72 दिनों की वैलिडिटी मिलती है जो हर महीने रिचार्ज करने की टेंशन को दूर करता है. इस प्लान एंटरटेनमेंट लवर्स को ध्यान में रखते हुए 90 दिनों के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है.
यह भी पढ़ें: Jio के 84 दिनों वाले ये तीन प्लान्स दे रहे छप्पर फाड़ बेनिफिट्स, कीमत ₹1000 से भी कम
यह भी पढ़ें: Jio के 72 दिनों वाले प्लान ने कर दी एयरटेल-वीआई की हवा टाइट, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और 164GB डेटा