Jio Recharge Plan: रिलायंस जियो भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. देश के 46 करोड़ मोबाइल यूजर्स जियो नेटवर्क से जुड़े हुए हैं. अगर आप भी जियो यूजर हैं और लंबे समय तक चलने वाले किफायती रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम साबित हो सकती है. आज हम आपको जियो के ऐसे तीन रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताएंगे, जिनमें 84 दिनों की वैधता के साथ बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इन तीनों प्लान्स के बारे में
Jio का ₹799 वाला प्लान
जियो का ₹799 वाला प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों तक अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही रोजाना 1.5GB डेटा और 100 SMS मुफ्त में दिए जाते हैं. खास बात यह है कि इस प्लान में यूजर्स को JioHotstar का फ्री एक्सेस भी मिलता है.
यह भी पढ़ें: Jio के 72 दिनों वाले प्लान ने कर दी एयरटेल-वीआई की हवा टाइट, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और 164GB डेटा
Jio का ₹859 वाला प्लान
जियो का ₹859 वाला प्लान भी 84 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों तक अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा, रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS का लाभ भी मिलता है. खास बात यह है कि इस प्लान में भी JioHotstar की फ्री एक्सेस उपलब्ध है.
Jio का ₹889 वाला प्लान
जियो का ₹889 वाला प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों तक अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही रोजाना 1.5GB डेटा और 100 SMS मुफ्त मिलते हैं. इस प्लान में यूजर्स को JioHotstar का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है. इसके अलावा, जियो सावन का फ्री एक्सेस भी इस प्लान में शामिल है.
यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel: ₹500 के अंदर कौन सी कंपनी दे रही ज्यादा बेनिफिट्स, तुलना देखने के बाद ही चुनें बेस्ट प्लान
यह भी पढ़ें: BSNL के इन 3 प्लान्स ने मचाया हड़कंप, ₹300 से भी कम में मिल रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का मजा