Jio Recharge Cheapest: देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के टैरिफ प्लान अन्य टेलीकॉम ऑपरेटरों के मुकाबले अभी भी सबसे सस्ते बने हुए हैं. एनालिस्ट हाउस BNP पारिबास ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि, हालिया टैरिफ में किये गए बदलावों के बावजूद जियो के लोकप्रिय प्लान्स सस्ते होने के साथ अधिक डेटा भी उपलब्ध करा रहे हैं.
जियो दे रहा अधिक डेटा का लाभ
रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि टेलीकॉम सेक्टर की तीनों बड़ी कंपनियों Jio, Airtel and Vodafone Idea के एंट्री लेवल प्लान्स अब 299 रुपये के हो गए हैं. लेकिन रिलायंस जियो के ग्राहकों को एक जैसी कीमतों के बावजूद अधिक डेटा का लाभ मिल रहा है. बीएनपी पारिबास ने एक टेबल के जरिए बताया है कि कीमतों के हिसाब से देंखे, तो 299 रुपये वाले 28 दिनों के प्लान में रिलायंस जियो 1.5GB डेटा रोजाना उपलब्ध कराता है. वहीं, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया 299 रुपये में सिर्फ 1 जीबी डेटा प्रतिदिन ही ग्राहकों को इस्तेमाल के लिए देते हैं.

इसे दूसरी तरह से देखें तो जहां रिलायंस जियो 28 दिनों के 1.5GB प्लान के लिए 299 रुपये ले रहा है, वहीं एयरटेल और वोडाफोन आइडिया एक ही वैलिडिटी के लिए 1.5GB प्लान के लिए 50 रुपये ज्यादा यानी 349 रुपये चार्ज कर रहे हैं.
UPI और My Jio पर 799 रुपये वाला प्लान मौजूद
वहीं, इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय प्लान्स में से एक 84 दिनों वाले 1.5GB डेली प्लान के लिए जहां एयरटेल और वोडाफोन आइडिया 859 रुपये ले रहे हैं. वहीं, जियो इसी तरह के प्लान के लिए 60 रुपये कम यानी सिर्फ 799 रुपये ही ग्राहकों से ले रहा है.
बता दें कि, 799 रुपये वाले रिलायंस जियो के रिचार्ज प्लान को बंद करने की खबरें आई थी. जिसका कंपनी ने खंडन किया है. एक बयान में कंपनी ने जानकारी दी है कि 799 रुपये वाला प्लान My Jio से लेकर PhonePe, Google Pay, Paytm सहित कई लोकप्रिय पेमेंट प्लैटफॉर्म पर रिचार्ज के लिए उपलब्ध है. ऐसे में यूजर्स UPI प्लेटफॉर्म्स और My Jio से रिचार्ज कर सकते हैं.
200 दिनों तक नॉन स्टॉप चलेगा Jio का यह प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा से साथ मिलेगा OTT का मजा

