Jio के करोड़ों यूजर्स हैं और कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स को कई सारे रिचार्ज प्लांस ऑफर करती है. जिसमें महीने से लेकर साल भर के तक के रिचार्ज प्लान्स ऑप्शनस यूजर्स को मिलते हैं. ऐसे में यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान्स खरीदते हैं. अगर आप भी जियो यूजर हैं और सिर्फ कॉलिंग के लिए किफायती प्लान्स तलाश रहे हैं, तो जियो कुछ स्पेशल प्लान्स भी ऑफर करती है. जिनमें आपको खास अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. साथ में डेटा और मैसेज का फायदा भी मिलेगा. तो चलिए डालते हैं जियो के इन स्पेशल प्लान्स पर एक नजर.
यह भी पढ़ें: Jio दे रहा 365 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और 912GB डेटा, कीमत जान Airtel-Vi ने भी टेके घुटने
Jio का 189 रुपये का प्लान
Jio सस्ते में अपने यूजर्स को 189 रुपये का प्लान ऑफर करती है. जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों के लिए मिलती है. 189 रुपये के इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. साथ में 28 दिनों के लिए कुल 2GB डेटा और 300 फ्री SMS भी मिलेंगे.
Jio का 448 रुपये का प्लान
अगर आप ज्यादा दिनों के लिए प्लान चाहते हैं, तो फिर Jio का 448 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा. इसमें आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस दौरान किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और साथ में 1000 फ्री SMS सर्विस मिलेगी. इसमें आपको डेटा का फायदा नहीं मिलेगा. इसके अलावा आपको Jio TV और JioAI Cloud का फ्री एक्सेस भी मिलेगा. ऐसे में ये प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जिन्हें बस कॉलिंग के लिए प्लान चाहिए.
Jio का 1748 रुपये का प्लान
वहीं, अगर आप पूरे साल भर के लिए प्लान चाहते हैं तो फिर आपके लिए Jio का 1748 रुपये वाला प्लान सही रहेगा. इस प्लान में आपको 336 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और फ्री 3600 SMS मिलेंगे. इसके अलावा Jio TV और JioAI Cloud का फ्री एक्सेस भी आपको मिलेगा. हालांकि, इसमें आपको डेटा का फायदा नहीं मिलेगा. डेटा के लिए आपको अलग से डेटा पैक लेना होगा. ये प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद हैं, जिन्हें बस कॉलिंग सर्विस चाहिए. ऐसे में वे साल भर रिचार्ज की टेंशन से मुक्त हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Jio के इन 3 प्लान्स में मिल रहा फुल OTT का मजा, JioHotstar से लेकर ZEE5 तक सब ₹200 के अंदर
यह भी पढ़ें: Jio के 84 दिनों वाले ये तीन प्लान्स दे रहे छप्पर फाड़ बेनिफिट्स, कीमत ₹1000 से भी कम