Jio Annual Recharge Plan: हर महीने रिचार्ज करना हर किसी के लिए एक झंझट से कम नहीं. ऐसे में हर कोई ऐसे प्लान की तलाश में रहता है, जो लंबी वैलिडिटी तो दे लेकिन अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डेटा के साथ. अगर आप भी हर महीने के इस झंझट से मुक्ति चाहते हैं, तो फिर आपके लिए जियो का पूरे साल वाला प्लान एकदम परफेक्ट है. देश की टॉप टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने करोड़ों यूजर्स को कई सारे प्लान्स ऑफर करती है. जिसमें मंथली से लेकर पूरे साल भर की वैलिडिटी वाले प्लान्स शामिल हैं. कंपनी के एनुअल प्लान्स में आपको पूरे साल भर यानी 365 दिनों की वैलिडिटी से लेकर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डेटा का फायदा मिलेगा. आइए जानते हैं डिटेल्स में.
Jio का 3599 रुपये वाला प्लान | Jio Rs 3599 Recharge Plan
- वैलिडिटी: 365 दिन
- कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
- SMS: डेली 100 फ्री SMS
- डेटा: डेली 2.5GB डेटा (5G यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा)

Jio के 3599 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स |Jio Rs 3599 Recharge Plan Benefits
- 3 महीनों के लिए JioHotstar मोबाइल/टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन,
- 50GB Jio AICloud Storage और JioTV का फ्री एक्सेस,
- JioHome का नया कनेक्शन लेने वालों को 2 महीने का फ्री ट्रायल,
- Jio Finance में JioGold पर इन्वेस्ट करने पर 2% तक का बोनस
- 18 से 25 साल वाले यूजर्स को 18 महीनों के लिए Gemini AI Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन.

Jio का 3999 रुपये वाला प्लान | Jio Rs 3999 Recharge Plan
- वैलिडिटी: 365 दिन
- कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
- SMS: डेली 100 फ्री SMS
- डेटा: डेली 2.5GB डेटा (5G यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा)

Jio के 3999 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स | Jio Rs 3999 Recharge Plan Benefits
- 3 महीनों के लिए JioHotstar मोबाइल/टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन,
- 50GB Jio AICloud Storage और JioTV का फ्री एक्सेस,
- Fancode का फ्री एक्सेस,
- JioHome का नया कनेक्शन लेने वालों को 2 महीने का फ्री ट्रायल,
- Jio Finance में JioGold पर इन्वेस्ट करने पर 2% तक का बोनस
- 18 से 25 साल वाले यूजर्स को 18 महीनों के लिए Gemini AI Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन.

किन यूजर्स के लिए बेस्ट है जियो का एनुअल प्लान?
Jio का एनुअल प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जिन्हें लंबी वैलिडिटी चाहिए.
3599 रुपये और 3999 रुपये के प्लान में क्या अंतर है?
दोनों प्लान्स के बेसिक बेनिफिट्स लगभग एक जैसे हैं, लेकिन 3999 रुपये वाले प्लान में 3599 रुपये वाले प्लान के मुकाबले Fancode का फ्री एक्सेस एक्स्ट्रा मिलता है.
क्या दोनों ही प्लान में Gemini AI Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है?
हां, जियो के दोनों ही एनुअल प्लान में 18 महीनों के लिए यूजर्स को Gemini AI Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: दिल खुश कर देगा Jio का बजट प्लान, डेली 2GB डेटा के साथ मिलेगा 20GB एक्स्ट्रा, साथ में 72 दिन की वैलिडिटी भी
यह भी पढ़ें: Jio का ₹601 वाला 5G वाउचर: करोड़ों यूजर्स को बड़ी सौगात

