Jio Recharge Plan: अगर आप भी Jio के 4G प्रीपेड यूजर हैं और आपको भी ऐसा प्रीपेड प्लान चाहिए जिसमें भर-भर कर डेटा मिले, तो फिर ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको Jio के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें आपको 2GB या 5GB नहीं बल्कि 20GB एक्स्ट्रा डेटा का फायदा मिलेगा. जी हां, देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने करोड़ों यूजर्स को कई सारे प्लान्स ऑफर करती है. जिसमें 28 दिनों से लेकर पूरे साल भर की वैलिडिटी वाले प्लान्स लिस्टेड हैं. इन्हीं प्लान्स में से एक है जियो का 72 दिनों वाला प्लान. इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा तो मिलता ही है, लेकिन कंपनी इस प्लान में एक्स्ट्रा 20GB डेटा का फायदा भी दे रही है. साथ ही और भी कई बेनिफिट्स इस प्लान में यूजर्स को मिल रहे हैं. आइए जानते हैं फिर इस प्लान के बारे में.
क्या है Jio का 72 दिनों वाला प्लान? | Jio 72 Days Validity Plan
72 दिनों वाले प्लान में जियो यूजर्स को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा दे रही है. यानी की 72 दिन के हिसाब से टोटल 144GB डेटा. लेकिन खास बात यह है कि कंपनी इस प्लान में यूजर्स को 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी फ्री दे रही है. जिससे यूजर्स को 72 दिनों के लिए टोटल 164GB डेटा का फायदा मिलेगा. वहीं, अगर आप 5G यूजर हैं, तो फिर आपको अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा. इस प्लान की कीमत 749 रुपये है.

डेटा के अलावा और क्या मिलेंगे बेनिफिट्स? | Jio 72 Days Validity Plan Benefits
अगर आप सोच रहे हैं कि ये जियो का डेटा प्लान है तो नहीं ऐसा नहीं है. आपको बता दें, जियो के इस प्लान में यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री SMS का भी फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा कंपनी अपने इस प्लान में यूजर्स को कई सारे बेनिफिट्स भी ऑफर कर रही है. जैसे कि JioTV का फ्री एक्सेस, 3 महीने के लिए JioHotstar का मोबाइल/टीवी सब्सक्रिप्शन, JioHome का नया कनेक्शन लेने पर नए यूजर्स 2 महीने का फ्री ट्रायल, 50GB फ्री JioAICloud स्टोरेज, Jio Gold पर 2% तक का बोनस मिलेगा. इसके अलावा सबसे खास Google Gemini Pro का 18 महीने तक फ्री एक्सेस भी मिलेगा.

Jio के 72 दिनों के प्लान की क्या है कीमत?
Jio के 72 दिनों वाले प्लान की कीमत 749 रुपये है. डेली के खर्च के हिसाब से देखा जाए तो हर रोज करीब 10 रुपये का खर्च पड़ेगा. यानी की 750 रुपये से कम में यूजर्स अनलिमिटेड डेटा से लेकर अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग के अलावा एंटरटेनमेंट और फ्री AI जैसे बेनिफिट्स का फायदा उठा सकते हैं.
किन यूजर्स के लिए यह प्लान है बेस्ट?
Jio का यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत है. खासकर जियो के 4जी यूजर्स के लिए ये प्लान अच्छा ऑप्शन है. इसके अलावा ऐसे यूजर्स जो लंबे समय के लिए रिचार्ज के टेंशन से छुटकारा चाहते हैं, वो भी इस प्लान को ले सकते हैं.
क्या जियो का ये प्लान सभी यूजर्स के लिए है?
नहीं, जियो का ये प्लान सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए है. पोस्टपेड यूजर्स इस प्लान का फायदा नहीं उठा सकते.
यह भी पढ़ें: Jio के ये 3 प्लान्स हैं जबरदस्त, मिल रहा डेली 3GB डेटा, साथ में JioHotstar और Netflix का भी मजा
यह भी पढ़ें: Jio का ₹601 वाला 5G वाउचर: करोड़ों यूजर्स को बड़ी सौगात

