22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2GB डेली डेटा चाहिए? Jio, Airtel और Vi में किसका प्लान है सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी?

Jio, Airtel और Vi के 2GB रोजाना डेटा वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में कौन सा सबसे किफायती है (Best prepaid plans in India)? वैलिडिटी, फायदे, OTT और कीमतों की सीधी तुलना यहां पढ़ें

Jio, Airtel और Vi तीनों कंपनियों के पास 2025 में ऐसे कई प्रीपेड प्लान (Best prepaid plans in India) मौजूद हैं, जिनमें अलग-अलग प्रकार के ग्राहकों के हिसाब से फायदे दिये गए हैं. कुछ लोगों को केवल ज्यादा डेटा और लंबी वैधता चाहिए, जबकि कुछ यूजर्स OTT, AI सेवाओं या मनोरंजन से जुड़े अतिरिक्त लाभ चाहते हैं. ऐसे में यहा हम उन प्रीपेड रिचार्ज प्लानों पर नजर डाल रहे हैं, जिनमें 2GB प्रतिदिन डेटा के साथ अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलती हैं.

Jio का 2GB प्रति दिन वाला बेहतर विकल्प

अगर आपको OTT फायदे की आवश्यकता नहीं है और केवल प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग तथा प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा चाहिए, तो Jio का ₹899 प्रीपेड रिचार्ज प्लान सबसे अच्छा विकल्प माना जा सकता है.

वैधता : 90 दिन

अतिरिक्त लाभ : 20GB एक्स्ट्रा डेटा

त्योहारी ऑफर : 3 महीने का JioHotstar मोबाइल एवं टीवी सब्सक्रिप्शन मुफ्त

साथ में Google Gemini Pro AI सदस्यता भी मुफ्त दी जा रही है.

Airtel का 2GB प्रति दिन वाला प्लान

Airtel का ₹979 प्लान 2GB प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर करता है, लेकिन इसकी वैधता केवल 84 दिन है, जो Jio से कम है.

मुफ्त लाभ : Airtel Xstream Play प्रीमियम सदस्यता

साथ में Perplexity Pro AI प्लान की 12 महीने की सदस्यता भी दी जा रही है

Vi का 2GB प्रति दिन डेटा प्लान

Vodafone Idea (Vi) का ₹996 प्लान भी 2GB प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा देता है. वैधता 84 दिन की है. यानी यह भी Jio की तुलना में कम फायदेमंद मालूम होता है.

विशेष लाभ : 90 दिनों के लिए Amazon Prime Lite सदस्यता (मूल्य ₹799 वार्षिक)

क्यों लंबी वैधता वाले प्लान बेहतर होते हैं?

कम अवधि वाले पैक कीमत में कम दिखाई देते हैं, लेकिन मासिक औसत खर्च की गिनती में लंबी वैधता वाले प्लान अधिक किफायती साबित होते हैं.

₹500 से कम बजट वाले Jio प्लान (पॉपुलर ऑप्शंस)

मूल्यप्रतिदिन डेटावैधताअतिरिक्त सुविधा
₹2091GB22 दिनJioTV, JioCloud
₹2491GB28 दिनवही लाभ
₹239 / ₹2991.5GB22/28 दिन₹299 में 90 दिन Hotstar + 50GB JioAICloud
₹349 / ₹4452GB28 दिन₹349 Hotstar, ₹445 में कई OTT प्लेटफॉर्म
₹3992.5GB28 दिनJioTV और JioAICloud

₹500 में Airtel के पॉपुलर प्लान

मूल्यप्रतिदिन डेटावैधताविशेष लाभ
₹2491GB24 दिन30 दिन Hellotunes + Xstream Play
₹2991GB28 दिनवही लाभ
₹3491.5GB28 दिनHellotunes
₹3792GB1 महीना
₹4292.5GB1 महीना
₹4493GB28 दिनसबसे अधिक डेटा ₹500 के अंदर

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल आपकी सुविधा के लिए साझा की गई है. रिचार्ज करने से पहले संबंधित टेलीकॉम कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाकर प्लान की पुष्टि करना बेहतर होगा. किसी भी रिचार्ज से जुड़ा निर्णय पूरी तरह यूजर के विवेक पर आधारित होगा. हम प्लान की कीमत, सेवाओं या शर्तों में किसी भी बदलाव के लिए जिम्मेदार नहीं हैं.

250 रुपये से भी कम में ये कंपनी दे रही 30 दिन की वैलिडिटी, साथ में 2GB डेली डेटा भी

Jio का ₹601 वाला 5G वाउचर: करोड़ों यूजर्स को बड़ी सौगात

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel