19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

349 रुपये के प्लान में मिल रहा 3000 का फायदा, Unlimited डेटा से लेकर 1 महीने का रिचार्ज भी FREE

Jio 9th Anniversary Offer: हाल ही में जियो ने अपने 9 साल पूरे होने पर कई सारे एनिवर्सरी ऑफर्स का ऐलान किया था. जिसमें से एक 349 रुपये का मंथली ऑफर भी शामिल है. इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को 3000 रुपये तक का वाउचर दे रही है. साथ ही 12 महीने तक लगातार रिचार्ज करने पर 1 महीने का रिचार्ज भी कंपनी फ्री दे रही है.

Jio 9th Anniversary Offer: अगर आप Jio यूजर हैं और सस्ते में रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो फिर आपके लिए गुड न्यूज है. रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक 349 रुपये का खास प्लान पेश किया है. ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि ये प्लान तो पहले से है, इसमें क्या खास है? तो आपको बता दें कि जियो टेलीकॉम सेक्टर में अपने नौ साल पूरे होने पर अपने 349 रुपये के प्लान में कई सारे ऑफर्स यूजर्स को दे रहा है. इस प्लान में 3000 रुपये का वाउचर कंपनी यूजर्स को दे रही है. साथ ही अगर आप आज इस प्लान को लगातार 12 महीनों तक लेते हैं तो आपको 13वें महीने का रिचार्ज कंपनी बिल्कुल फ्री देगी. तो फिर चलिए जानते हैं इस प्लान में मिलने वाले फायदे.

Jio का 349 रुपये वाला प्लान

Jio के 349 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में कंपनी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 100 फ्री SMS और डेली 2GB डेटा का फायदा दे रही है. अगर आप 5G यूजर हैं तो आपको अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा. इसके अलावा कंपनी अपने यूजर्स को 3000 रुपये वाउचर और कई सारे ऑफर्स भी दे रही है. जैसे कि:

  • 1 महीने के लिए JioHotstar सब्सक्रिप्शन
  • 1 महीने के लिए JioSaavn Pro पर अनलिमिटेड कॉलिंग ट्यूनस
  • 3 महीने के लिए Zomato Gold मेंबरशिप,
  • AJIO पर फैशन डील्स ,
  • EaseMyTrip पर ट्रैवल ऑफर्स
  • 6 महीने के लिए Netmeds
  • JioGold पर 2% अतिरिक्त डिजिटल गोल्ड
  • JioHome का 2 महीने का फ्री ट्रायल
  • 13वें महीने रिचार्ज फ्री
Image 93
जियो एनिवर्सरी मंथ ऑफर

कैसे उठायें इस ऑफर का फायदा

कंपनी ने इस ऑफर की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर रखी है. ऐसे में अगर आप 5 अक्टूबर तक जियो का 349 रुपये वाला प्लान लेते हो, तो आपको इन ऑफर्स का लाभ मिलेगा. रिचार्ज करने के 72 घंटे के अंदर आपका ऑफर कूपन आपके MyJio अकाउंट के कूपन सेक्शन में जमा हो जाएगा. इस कूपन का फायदा आपको 5 दिनों के अंदर उठाना होगा. लेकिन ध्यान रहे कि वाउचर्स और OTT सब्सक्रिप्शन पार्टनर ब्रांड्स की Terms and Conditions पर आधारित होंगे. वहीं, लगातार 12 महीनों तक 349 रुपये के प्लान को लेने पर आपको कंपनी 13वें महीने प्लान की सर्विस फ्री देगी. यानी कि आपको 13वें महीने रिचार्ज का पैसा नहीं देना होगा. ये प्लान सभी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए है.

सिर्फ चाहिए कॉलिंग रिचार्ज? तो Jio के इन सस्ते प्लान्स से होगी अनलिमिटेड बात

Jio का डिजिटल जश्न, 10वें साल में यूजर्स को मिला बड़ा तोहफा

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel