अगर आप बार-बार मोबाइल रिचार्ज करने से परेशान हैं, तो जियो का यह नया प्लान आपके लिए एकदम सही है. Reliance Jio का ₹3,999 वाला रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए बनाया गया है, जो लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड फायदे चाहते हैं. इसमें आपको पूरा 1 साल (365 दिन) की वैधता मिलती है, यानी एक बार रिचार्ज के बाद सालभर दोबारा रिचार्ज की झंझट नहीं.
रोज मिलेगा 2.5GB हाई-स्पीड डेटा
इस प्लान में जियो यूजर्स को हर दिन 2.5GB डेटा दिया जाता है. इसका मतलब है कि आपको महीने भर में करीब 75GB डेटा और पूरे साल में 900GB से ज्यादा डेटा मिलेगा. अगर आपका डेटा खत्म हो जाता है, तो आप आसानी से Jio के Add-on Data Plans लेकर एक्स्ट्रा इंटरनेट पा सकते हैं.
अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का फायदा भी
अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है और आप जियो के True5G नेटवर्क वाले इलाके में रहते हैं, तो यह प्लान और भी धमाकेदार है. क्योंकि इस प्लान में आपको अनलिमिटेड 5G डेटा फ्री मिलता है, बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के. मतलबी ये कि जितना चाहे उतना 5G इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं.
अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा
इस 3999 रुपये वाले Jio प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है. इसके साथ ही यूजर्स को हर दिन 100 SMS भी दिये जा रहे हैं. कॉलिंग और मैसेज के साथ यह प्लान उन लोगों के लिए बढ़िया है, जिन्हें रोजाना कनेक्टेड रहना होता है.
मिलते हैं एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी
डेटा और कॉलिंग के अलावा इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioCloud और JioSecurity जैसी सर्विसेज का फ्री ऐक्सेस मिलता है. इस तरह एंटरटेनमेंट से लेकर क्लाउड स्टोरेज तक, सब कुछ एक ही रिचार्ज में.
लंबी वैधता वालों के लिए बेस्ट प्लान
अगर आप ऐसे प्लान की तलाश में हैं जिसमें लंबी वैलिडिटी, रोजाना डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग सब कुछ मिले, तो Jio का ₹3999 वाला यह 365 दिन वाला रिचार्ज प्लान सबसे फायदेमंद साबित हो सकता है. एक बार रिचार्ज कीजिए और पूरे साल बेफिक्री से इंटरनेट का मजा लीजिए.
350 रुपये से भी सस्ते हैं Jio के ये दो प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का मजा, फौरन करें चेक

