11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या Jio Fiber लगवाना Jio Recharge से ज्यादा फायदेमंद है? जानिए क्योंकि अब इंटरनेट का मतलब सिर्फ मोबाइल डेटा नहीं

Jio Fiber Vs Jio Recharge: चार मोबाइल वाले घर के लिए क्या Jio Fiber ज्यादा फायदेमंद है या Jio Recharge? जानिए स्पीड, कीमत, OTT बंडल और डेटा यूज के हिसाब से सही प्लान

Jio Fiber Vs Jio Recharge: आज हर घर में 3-4 मोबाइल फोन होते हैं, जिन पर एक साथ YouTube, Netflix, WhatsApp Call या ऑनलाइन क्लास चलती रहती है. ऐसे में सवाल उठता है- क्या सिर्फ Jio Recharge (Mobile Data) काफी है, या फिर घर में Jio Fiber (Wi-Fi Connection) लगवाना ज्यादा फायदेमंद रहेगा? आइए आसान भाषा में समझते हैं कि बिहार-झारखंड जैसे राज्यों के आम परिवारों के लिए कौन-सा ऑप्शन सही रहेगा.

Jio Fiber क्यों हो रहा है लोकप्रिय?

Jio Fiber यानी Jio का ब्रॉडबैंड इंटरनेट, जो फाइबर ऑप्टिक के जरिये घर तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाता है.

इसमें 100 Mbps से लेकर 1 Gbps तक की स्पीड मिलती है.

कई प्लान्स में OTT Apps (जैसे JioCinema, Disney Hotstar, Zee5 आदि) का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.

वीडियो कॉल, ऑनलाइन गेमिंग या वर्क-फ्रॉम-होम के लिए यह कनेक्शन काफी स्थिर और फास्ट रहता है.

अगर आपके घर में चार मोबाइल एक साथ इंटरनेट चलाते हैं, तो Jio Fiber का 100 या 200 Mbps प्लान काफी स्मूद परफॉर्मेंस देता है.

सिर्फ Mobile Recharge कब फायदेमंद है?

अगर आपका इंटरनेट यूज बहुत कम है, जैसे सिर्फ WhatsApp, Facebook या कभी-कभार YouTube, तो सिर्फ Jio Recharge प्लान ही काफी है.

₹239 से ₹749 तक के प्लान में 1.5GB से 2.5GB डेटा डेली मिल जाता है.

Jio Fiber की तुलना में मोबाइल डेटा मोबाइल पर ज्यादा सस्ता पड़ता है, लेकिन जैसे ही चारों मोबाइल पर वीडियो या स्ट्रीमिंग एक साथ चलती है, डेटा जल्दी खत्म हो जाता है.

ज्यादा यूज करने पर हर दो-तीन दिन में टॉप-अप करना पड़ सकता है, जो लंबे समय में महंगा पड़ जाता है.

बिहार झारखंड के घर के लिए सही चॉइस

चार मोबाइल फोन वाले घर में अगर सब HD वीडियो देखते हैं या ऑनलाइन क्लास लेते हैं, तो कम से कम 100 Mbps Jio Fiber प्लान सबसे बेहतर रहेगा.

उदाहरण के तौर पर:

100 Mbpsप्लान:₹699 से ₹899 / माह तक, अनलिमिटेड डेटा के साथ

200 Mbpsप्लान:₹999 से ₹1,199 / माह तक, HD + OTTस्ट्रीमिंग के लिए बेहतर

500 Mbpsप्लान: ₹1,499 / माह तक, अगर घर में गेमिंग या वर्क-फ्रॉम-होम है.

इनमें से 100 या 200 Mbps वाला प्लान मिडिल-क्लास फैमिली के लिए बेस्ट वैल्यू देता है.

यहां देख लीजिए खर्च का हिसाब

उपयोगJio RechargeJio Fiber
मासिक खर्च₹599 × 4 = ₹2396 (चार मोबाइल)₹899 से ₹999
डेटासीमित (1.5–2 GB डेली)लगभग अनलिमिटेड
स्पीड10–30 Mbps100 Mbps से 1 Gbps
OTTसिर्फ मोबाइल परटीवी + मोबाइल दोनों पर

ऐसे में अगर घर में 4 फोन हैं तो एक Jio Fiber कनेक्शन Jio Recharge की तुलना में काफी सस्ता और फायदेमंद पड़ेगा.

लंबी अवधि में Jio Fiber ही बेहतर डील

ज्यादा स्पीड, ज्यादा स्टेबिलिटी और कम मासिक खर्च के लिए Jio Fiber बेहतर है

Jio Recharge उनके लिए उपयुक्त है, जो कम डेटा यूज करते हैं या सिंगल यूजर हैं

बिहार और झारखंड में अब लगभग हर मुख्य शहर (पटना, रांची, गया, धनबाद, भागलपुर) में Jio Fiber कनेक्शन उपलब्ध है.

350 रुपये से भी सस्ते हैं Jio के ये दो प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का मजा, फौरन करें चेक

Jio का दिवाली ऑफर, इन प्लान्स में मिल रहा अनलिमिटेड डेटा और 2 महीने JioHome का फ्री ट्रायल

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel