Google Account: गूगल यूजर्स जरा ध्यान दें! अगर आप ईमेल, फोटो या फाइल्स के लिए गूगल की सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको पता ही होगा कि आपकी कितनी पर्सनल जानकारी ऑनलाइन सेव रहती है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि कहीं कोई और आपकी गूगल अकाउंट (Google Account) में चोरी-छिपे घुस तो नहीं रहा? आसान भाषा में कहें तो कहीं कोई और तो नहीं आपका गूगल अकाउंट यूज कर रहा है और आपको भनक तक नहीं लगी अभी तक. आइए आज आपको आसान तरीका बताते हैं जिससे आप पता कर सकें कि कोई अनचाहा शख्स आपके अकाउंट में घुसा है या नहीं, और अगर घुसा है तो आगे क्या करना चाहिए.
क्यों चेक करना जरूरी है?
जैसे आप रात में सोने से पहले यह जरूर चेक करते हैं कि घर का दरवाजा बंद है या नहीं, वैसे ही अपने अकाउंट में लॉगिन डिवाइस चेक करना भी उतना ही जरूरी है. जिस तरह आप देखते हैं कि घर में कौन आ-जा रहा है, उसी तरह यह देखना जरूरी है कि आपके अकाउंट (Google Account) में कौन-कौन से डिवाइस साइन इन हैं. आपके ईमेल और फोटो सिर्फ हैकर्स ही नहीं, कई बार आपके जानने वाले भी आपकी प्राइवेट जानकारी झांकने की कोशिश कर सकते हैं.
कैसे चेक करें?
किसने आपके गूगल अकाउंट में लॉगिन किया है ये देखने का सबसे आसान तरीका है सीधे इस लिंक पर जाना. google.com/devices (जब आप अपने कंप्यूटर पर पहले से लॉगिन हों). यहां आपको उन सब डिवाइस की पूरी लिस्ट दिख जाएगी, जिनसे आपका गूगल अकाउंट खुला हुआ है.
अगर आप इसे मैन्युअली चेक करना चाहें तो किसी भी गूगल सर्विस (जैसे Gmail) को खोलें, ऊपर दाईं तरफ अपने प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करें, फिर “Manage your Google Account” पर जाएं. वहां “Security” टैब खोलें और नीचे स्क्रॉल करके “Your devices” में “Manage all devices” पर क्लिक करें. यहां आपको सब डिवाइस दिख जाएंगे. अगर कोई डिवाइस आपको अंजाना लगे, तो उस पर क्लिक करके “Sign out” का ऑप्शन सेलेक्ट कर लें.
अपने आप को सेफ कैसे रखें?
अगर आपको कोई अंजान डिवाइस या जगह दिखे, तो उसे तुरंत साइन आउट कर दें और अपना पासवर्ड बदल लें, ताकि आपका अकाउंट दोबारा हैक होने से बचा रहे. सिर्फ अंजान डिवाइस ही खतरा नहीं होते. कई बार हम पुराने थर्ड-पार्टी ऐप्स या सर्विसेज को अपने गूगल अकाउंट से जोड़ देते हैं और फिर भूल जाते हैं. ऐसे छोड़े हुए या हैक हो चुके ऐप्स भी आपके लिए खतरा बन सकते हैं. इसलिए समय-समय पर अपने अकाउंट से अनजान या बेकार ऐप्स हटाना न भूले.
यह भी पढ़ें: सेकंड हैंड फोन कहकर चोरी का माल तो कोई नहीं चिपका रहा आपको? चुटकियों में ऐसे लगाएं पता
यह भी पढ़ें: क्या आप भी नहीं करते अपने स्मार्टफोन को अपडेट? इन 5 वजहों से सालों-साल चलने वाला फोन छोड़ देगा साथ

