21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

iPhone 17 सीरीज आने से पहले घट गए iPhone 16 Pro के दाम, सस्ते में खरीदने का गोल्डन चांस

एप्पल 9 सितंबर को iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाला है, लेकिन इससे पहले iPhone 16 Pro पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रही है. विजय सेल्स पर आप इसे 21,700 रुपये तक सस्ता पा सकते हैं. आइए इस डील के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

iPhone 16 Pro: एप्पल कल यानी 9 सितंबर को अपना नया iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर सकता है. कई लोगों में इस चीज को लेकर एक्साइटमेंट बनी हुई है. लेकिन लॉन्च से ठीक पहले ही iPhone 16 Pro पर जबरदस्त ऑफर चल रहा है. अगर आप लंबे समय से इसे लेने की प्लानिंग कर रहे थे, तो ये डील आपको बिलकुल मिस नहीं करनी चाहिए.

दरअसल, विजय सेल्स अभी एप्पल के इस प्रीमियम फोन पर 21,700 रुपये से ज्यादा का भारी डिस्काउंट दे रहा है. यानी अगर आप पुराने iPhone को अपग्रेड करना चाहें या फिर Android से iPhone पर स्विच करने का प्लान बना रहे हों तो iPhone 16 Pro को कम कीमत में खरीदने का बेहतरीन चांस है. आइए आपको इस डील की जानकारी डिटेल में देते हैं.

iPhone 16 Pro पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर

आपको बता दें कि एप्पल का यह धांसू आईफोन इंडिया में लॉन्च के वक्त 1,19,900 रुपये में आया था. फिलहाल यह विजय सेल्स की वेबसाइट पर सिर्फ 1,05,690 रुपये में मिल रहा है. मतलब सीधे 14,210 रुपये की बचत. यही नहीं, अगर आप HSBC बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदते हैं तो आपको ऊपर से 7,500 रुपये का और फायदा मिल जाएगा. यानी डील पूरी तरह मस्त है.

iPhone 16 Pro के फीचर्स

iPhone 16 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6.3-इंच का बढ़िया LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन काफी स्मूद है क्योंकि इसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट है. धूप में भी स्क्रीन साफ दिखेगी क्योंकि इसमें 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें दमदार Apple A18 Pro चिपसेट लगा है

कैमरे की तरफ आएं तो आपको पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए गए हैं. पहला 48MP का मेन कैमरा, दूसरा 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और तीसरा 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा. सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Series की लॉन्च की घड़ियां करीब, जानें कब, कहां और कैसे देखें इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग?

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Series: क्या अब खत्म होगा SIM कार्ड स्लॉट?

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel