22.6 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

कूलर का मोटर सही से नहीं उठा रहा पानी? कर लें बस ये काम, बच जाएंगे मैकेनिक के पैसे

ooler Motor Not worKing: अगर कूलर में पानी सही मात्रा में डालने के बाद भी ठंडी हवा नहीं आ रही है तो फिर आपके कूलर का मोटर सही तरीके से काम नहीं कर रहा है. ऐसे में आप इसे घर में ही ठीक कर सकते हैं. आपको मैकेनिक बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

कई बार ऐसा होता है कि कूलर में जितना भी पानी डाल दो कूलर का मोटर (Cooler Motor Not worKing) पानी खींच ही नहीं पाता. फिर ठंडी हवा कि जगह गर्म हवा कूलर से आने लगती है. ऐसे में कई लोग तुरंत मैकेनिक घर बुला लाते हैं और फिर हजारों का खर्चा बढ़ जाता है. जबकि इस समस्या का समाधान घर में ही ठीक हो सकता है वो भी बिना मैकेनिक के. अगर आप के भी कूलर का मोटर सही से पानी नहीं खींच पा रहा है तो फिर टेंशन मत लीजिए. आज हम आपको इससे जुड़े कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिससे आपकी कूलर की सारी परेशानी दूर हो जाएगी. साथ में आपका मैकेनिक का खर्चा भी बच जाएगा.

यह भी पढ़ें: Split AC से टपक रहा पानी? इन आसान तरीकों से खुद से करें ठीक, बच जाएंगे पैसे

कूलर के मोटर में कचरा फंसना

अगर आपके कूलर में सही मात्रा में पानी डालने के बाद भी गर्म हवा आ रही है तो फिर आपको अपने कूलर का मोटर चेक करना चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि कूलर के पंप के आस पास या फिर उसमें कचरा फंस जाता है. जिस वजह से वह अच्छे से काम नहीं कर पाता है. ऐसे में पंप के पानी उठाने की क्षमता कम हो जाती है और इससे फिर कूलर में लगा पैड गीला नहीं हो पाता है. जिस वजह से कूलर ठंडी हवा कि जगह गर्म हवा देने लगता है. ऐसे में इस समस्या का एक ही समाधान है कि पंप को अच्छे से साफ किया जाए. आप घर में आराम से अपने कूलर को खोल कर उसमें लगे पंप को ब्रश की मदद से साफ कर सकते हैं.

कूलर के पाइप की सफाई

कूलर के अंदर पैड गीला करने के लिए लगे हुए पाइप या नली होती है, जो भी गर्म हवा आने का एक कारण हो सकता है. अगर पाइप में कचरा फंसा होगा या फिर वह मुड़ी हुई होगी तो भी कूलर के पैड ठीक से गीले नहीं हो पाएंगे. ऐसे में आप पाइप को अच्छे से साफ कर सीधा लगाएं. अगर ज्यादा पुराना हो गया है तो भलाई इसी में है कि आप उसे बदल दें.

कम कैपेसिटी वाले मोटर

कूलर का मोटर अगर पुराना हो जाए तो वह ठीक से काम नहीं करेगा. ऐसे में अगर आपके कूलर का मोटर पुराना हो गया है तो फिर उसे बदलना ही सही ऑप्शन है. कई बार तो नए कूलर का मोटर भी दिक्कत कर देता है. क्योंकि, ज्यादातर लोकल कूलर्स में कम कैपेसिटी वाले मोटर लगा कर बेचे जाते हैं. जिससे फिर ग्राहकों को नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में अगर आपके कूलर के पैड सही तरीके से नहीं गीले हो रहे हैं तो फिर समझ लीजिए आपके कूलर में लगा मोटर कम कैपेसिटी वाला है. आप उसे बदलकर नया अच्छी कैपेसिटी वाला मोटर लगा लें.

वायरिंग और पावर चेक करें

कई बार वायरिंग ढीली या कटी-फटी होने से भी मोटर को अच्छी तरह से पावर नहीं मिल पाती है. ऐसे में एक बार मोटर का बिजली कनेक्शन जरूर चेक कर लें. जरूरत पड़े तो इलेक्ट्रिशियन से मदद ले लें.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub