How To Unlock Locked Phone: हमारे स्मार्टफोन में ढेरों ऐसी पर्सनल डिटेल्स होती हैं जो हमारे लिए काफी जरूरी होती हैं. हम कभी नहीं चाहते ये डिटेल्स किसी भी अनजान के हाथों में आए. इसलिए इन्हें सेफ रखने के लिए सबसे पहले हम अपने स्मार्टफोन में पासवर्ड लगाते हैं ताकि कोई भी हमारे फोन के अंदर ताका झांकी न कर सके. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि हम खुद ही सही पैटर्न या पासवर्ड भूल जाते हैं और फोन से बाहर लॉक हो जाता है.
अगर आप भी अपने फोन का पासवर्ड, PIN या पैटर्न भूल गए हैं या अगर भविष्य में कभी भूल जाएं, तो टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. आप बिना किसी सर्विस सेंटर जाए, घर बैठे खुद ही फोन को अनलॉक कर सकते हैं. फोन में कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम है, उसके हिसाब से इसे अनलॉक करने के अलग-अलग तरीके होते हैं. आइए आपको एक-एक कर के बताते हैं.
Android यूजर्स के लिए
Google अकाउंट से फोन अनलॉक करें
- जब हम नया Android फोन सेट करते हैं, तो उसमें अपना Google अकाउंट जरूर लॉगिन करते हैं. यही अकाउंट पासवर्ड या पैटर्न भूल जाने पर फोन अनलॉक करने में काम आता है.
- अगर आप कई बार गलत पासवर्ड, PIN या पैटर्न डालते हैं, तो स्क्रीन पर कुछ देर बाद दोबारा कोशिश करने का मैसेज आएगा और साथ ही ‘Forgot Pattern/Password’ का ऑप्शन भी दिखेगा.
- इस ऑप्शन पर टैप करने के बाद आपको उसी Google अकाउंट से लॉगिन करना होगा जो आपके फोन में रजिस्टर्ड है.
- लॉगिन करते ही आपका फोन अनलॉक हो जाएगा और फिर आप नया पासवर्ड या पैटर्न सेट कर सकते हैं.
ध्यान रखें, इस तरीके के लिए फोन में इंटरनेट कनेक्शन जरूरी है. यह तरीका सबसे बढ़िया इसलिए माना जाता है क्योंकि इसमें आपके फोन का कोई भी डेटा डिलीट नहीं होता.
अपने फोन को Factory Reset करें
अगर पिछला तरीका काम नहीं कर रहा है, तो आप अपने Android फोन को फैक्ट्री रीसेट करके अनलॉक कर सकते हैं. इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:
- सबसे पहले अपने फोन को स्विच ऑफ कर दें.
- अब कुछ सेकंड तक पावर बटन को वॉल्यूम अप या वॉल्यूम डाउन बटन (फोन के मॉडल के हिसाब से) के साथ दबाकर रखें.
- इसके बाद आपका फोन रिकवरी मोड में चला जाएगा. यहां आपको फैक्ट्री रीसेट ऑप्शन चुनना है और फिर Clean/Erase Data और Wipe Cache पर क्लिक करके प्रोसेस पूरी करनी है.
- करीब एक मिनट बाद जब आप अपना फोन दोबारा ऑन करेंगे, तो वह आपसे कोई पासवर्ड या पैटर्न नहीं मांगेगा. फोन सीधे शुरू से सेटअप करने का ऑप्शन दिखाएगा.
यह तरीका अपनाने से पहले एक बात ध्यान रखें कि इससे फोन में जो डेटा (यानी फोटो, वीडियो, गाना) है वह आपको दोबारा नहीं मिलेगा. इस प्रॉसेस को फॉलो कर अगर आप अपना फोन अनलॉक करते हैं, तो फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा.
iPhone यूजर्स के लिए
अगर आप अपना iPhone का पासकोड भूल गए हैं, तो इसे अनलॉक करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:
- सबसे पहले अपने iPhone को बंद करें. इसके लिए पावर बटन को दबाकर रखें.
- अब फोन को रिकवरी मोड में ले जाना है. iPhone को अपने PC या MacBook से कनेक्ट करें और पावर बटन को दबाकर रखें.
- आपके PC या Mac में iTunes इंस्टॉल होना जरूरी है. जैसे ही रिकवरी मोड स्क्रीन आएगी, आप iTunes की मदद से फोन को कंट्रोल कर पाएंगे.
- iTunes में दिख रहे Restore ऑप्शन पर क्लिक करें. इससे iPhone का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा और पासकोड भी हट जाएगा.
- इसके बाद नया पासकोड सेट करके आप बैकअप से अपना डेटा, ऐप्स और सेटिंग्स वापस ला सकते हैं, या फिर फोन को एक नए डिवाइस की तरह भी सेट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Incognito में ब्राउजिंग करने के बाद क्या-क्या बचा रह जाता है? ऐसे मिनटों में गायब कर दें पूरी हिस्ट्री

