Incognito Mode: अगर आप भी उनलोगों में से हैं जो यह सोचकर Incognito मोड का यूज करते हैं कि इससे आपको ऑनलाइन एक्टिविटी बिल्कुल प्राइवेट रहेगी और विंडो बंद करते ही सारी चीजें मिट जाएंगी, तो आप गलत हैं. यह फीचर आमतौर पर शेयर किए गए कंप्यूटर्स, पब्लिक डिवाइस या फिर हिस्ट्री अपने आप सेव न हो, इस वजह से यूज किया जाता है.
हालांकि Incognito मोड आपकी ब्राउजिंग को आपके डिवाइस पर सेव होने से रोकता है, लेकिन यह पूरी तरह गुमनामी की गारंटी नहीं देता. इसलिए यह समझना जरूरी है कि यह मोड क्या छुपाता है और क्या नहीं, ताकि आप अपनी प्राइवेसी सही तरह से संभाल सकें. आइए जानते हैं.
Incognito क्या-क्या डिलीट करता है?
जब आप ब्राउजर में Incognito विंडो खोलते हैं, तो आपका ब्राउजर एक अलग सा टेम्पररी सेशन बनाता है जो आपकी मेन प्रोफाइल से जुड़ा नहीं होता है. इस मोड में देखी गई वेबसाइटें आपकी हिस्ट्री में नहीं दिखतीं, और सेशन के दौरान बनने वाले कुकीज या साइट डेटा सभी Incognito टैब बंद होते ही अपने आप हट जाते हैं. सर्च बार में की गई खोज, फॉर्म में भरी गई जानकारी और लॉगिन डिटेल्स भी सेव नहीं होतीं, जब तक कि आप खुद उन्हें सेव करने का ऑप्शन न चुनें. जैसे ही आप सभी Incognito विंडो बंद कर देते हैं, पूरा सेशन खत्म हो जाता है और उससे जुड़ा टेम्पररी डेटा डिलीट हो जाता है.
Incognito क्या नहीं छुपाता?
Incognito मोड आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी को वेबसाइट्स, आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर, स्कूल या ऑफिस नेटवर्क से नहीं छुपाता. आपका IP एड्रेस वैसे ही दिखता रहता है, आप जो भी फाइल डाउनलोड करते हैं वो आपके डिवाइस में सेव ही रहती है, और सेशन के दौरान बनाए गए बुकमार्क भी स्थायी रूप से सेव हो जाते हैं. यानी Incognito का हिस्ट्री हटाने का मतलब सिर्फ यह है कि सभी खुली हुई विंडो बंद कर दें और जरूरत हो तो डाउनलोड की गई फाइलें या बुकमार्क खुद से डिलीट कर दें.
Incognito डेटा कैसे साफ करें?
- सबसे पहले सभी Incognito विंडो बंद कर दें ताकि सेशन पूरी तरह खत्म हो जाए.
- अगर इस दौरान कोई फाइल डाउनलोड की है, तो उसे अपने डिवाइस से डिलीट कर दें.
- सेशन में बनाए गए बुकमार्क्स को बुकमार्क मैनेजर में जाकर हटा दें.
- ब्राउजर का कैश और DNS रिकॉर्ड भी क्लियर कर दें ताकि कोई ट्रेस न बचे.
- अगर आप Windows इस्तेमाल करते हैं, तो Command Prompt में ipconfig /flushdns टाइप करके सेव हुए डोमेन लुकअप्स हटा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: AI वाली फोटो पकड़ना हुआ आसान, Google Gemini का नया इमेज वेरिफिकेशन फीचर अब बताएगा सच्चाई

