How To Score Full Marks in Exams: आपने अक्सर मेधावी छात्रों को यह कहते हुए सुना होगा कि उन्होंने परीक्षा अच्छे से दी थी, फिर भी अंक कम कैसे आ गए? इस चिंता में कई छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका की पुनः जांच भी कराते हैं. परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए पाठ्यक्रम की समझ जितनी महत्वपूर्ण है, उतना ही आवश्यक है उत्तर पुस्तिका में उत्तर को सही तरीके से प्रस्तुत करना.
गौरतलब है कि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं निकट हैं. यदि छात्र परीक्षा में 100 में से 100 अंक प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन्हें सही लेखन शैली अपनानी चाहिए. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अध्यापक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे परीक्षा की कॉपी जांचते हुए यह समझा रहे हैं कि उत्तर पुस्तिका में उत्तर किस प्रकार लिखना चाहिए ताकि अधिकतम अंक प्राप्त किए जा सकें.
How To Score Full Marks in Exams: परीक्षा में कैसे आयेंगे 100 में से 100?
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अध्यापक एक साफ-सुथरी और सुव्यवस्थित उत्तर पुस्तिका की जांच कर रहे हैं. इसमें प्रत्येक उत्तर लाइन बाय लाइन स्पष्ट रूप से लिखा गया है. वीडियो में अध्यापक यह भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि केवल प्रश्नों के सही उत्तर जानना काफी नहीं है, बल्कि उन्हें सही ढंग से प्रस्तुत करना भी बेहद जरूरी है.
आप देख सकते हैं कि एक छात्र को 100 में से 96 अंक मिले हैं, जबकि दूसरे को पूरे 100/100 अंक प्राप्त हुए हैं. अध्यापक का कहना है कि साफ-सुथरी और सुंदर लिखावट एक दिन में विकसित नहीं होती, बल्कि इसके लिए महीनों तक लगातार अभ्यास करना पड़ता है. सही लेखन शैली और व्यवस्थित उत्तर प्रस्तुति से परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करना संभव हो सकता है.
Exam Answer Sheet Viral Video: वीडियो पर आये स्टूडेंट्स के कमेंट्स
इस वीडियो पर कई छात्रों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक छात्र ने कमेंट किया- ऐसे मेधावी छात्र आगे चलकर अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन करते हैं. वहीं, दूसरे ने लिखा- अगर हम उत्तर पुस्तिका को इतनी खूबसूरती से सजाने में समय लगा देंगे, तो सारे उत्तर कैसे लिख पाएंगे? एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की- मास्टरजी, इस तरह लिखने में तो बहुत ज्यादा समय लग जाएगा!
हालांकि, कई छात्रों ने इस वीडियो में मास्टर साहब के कॉपी दिखाने के तरीके का मजाक उड़ाया और उन्हें ट्रोल किया है. लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी हैं जिन्होंने स्वीकार किया कि इस लेखन शैली को अपनाकर वे पहले ही परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर चुके हैं. ऐसे में जो छात्र वास्तव में आगे बढ़ना चाहते हैं, उन्हें टीचर के निर्देशों को गंभीरता से लेना चाहिए और उनकी बताई गई तकनीकों को अपनाने पर विचार करना चाहिए.
Mahakumbh स्नान के बाद बाल संत अभिनव अरोड़ा डिऑर बैग के साथ हुए Viral
सांप का फन दांतों से दबाकर चचा ने दिखा दी बाजीगरी, कमजोर दिलवालों के लिए नहीं है ये वीडियो