14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Driving Licence से मोबाइल नंबर लिंक नहीं किया तो होगी दिक्कत, जानें इसे जोड़ने के 5 आसान स्टेप्स

Driving Licence: अपने ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल हमेशा अपडेट रखनी चाहिए. ऐसे में अगर आपको भी अपना मोबाइल नंबर लिंक करना हो ड्राइविंग लाइसेंस से तो ये काम आप सिर्फ कुछ मिनटों में कर सकते हैं. आइए आपको 5 आसान स्टेप्स में पूरा प्रोसेस बताते हैं ताकि आपको e‑challan, रिन्यूअल रिमाइंडर और सरकारी नोटिफिकेशन समय पर मिलते रहें.

Driving Licence: आज के समय में अगर आप गाड़ी चलते हैं तो ये बात जरूर जानते होंगे कि ड्राइविंग लाइसेंस होना कितना जरूरी है. ड्राइविंग लाइसेंस सिर्फ पहचान पत्र नहीं, बल्कि एक जरूरी डॉक्यूमेंट है जो आपके वाहन चलाने के अधिकार को साबित करता है. अगर इसमें आपका मोबाइल नंबर भी लिंक नहीं है, तो आपको कई ऑनलाइन सेवाओं जैसे लाइसेंस रिन्यू करना, डुप्लीकेट लाइसेंस बनवाना या ट्रैफिक चालान की जानकारी पाने का लाभ नहीं मिल पाएगा. लेकिन टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्यूंकि ये काम आप चुटकिओं में कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.

मोबाइल नंबर को Driving Licence से कैसे लिंक करें?

ऑफिसियल साइट पर जाएं

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउजर ओपन कर लें और parivahan.gov.in पर या अपने राज्य के परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं. वहां Driving Licence Services सेक्शन में जाएं. यहां आपको लाइसेंस की डिटेल अपडेट करने से जुड़ी ऑप्शंस मिलेंगी, जिनमें मोबाइल नंबर अपडेट करने का ऑप्शन भी शामिल है.

अपडेट करने का ऑप्शन चुनें

अब Driving Licence Services सेक्शन में जाकर आपको ‘Update Mobile Number’ पर क्लिक करना होगा. यह ऑप्शन खास तौर पर इसलिए दिया गया है ताकि ड्राइवर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को आसानी से वेरिफाई या बदल सकें, जिससे सभी जरूरी नोटिफिकेशन और अलर्ट बिना किसी देरी के आपके मोबाइल पर पहुंच सके.

अपनी लाइसेंस की जानकारी भरें

यहां आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, जन्मतिथि और मौजूदा मोबाइल नंबर भरना होगा. ध्यान रखें कि दी गई जानकारी पोर्टल पर मौजूद रिकॉर्ड से पूरी तरह मेल खाती हो, ताकि वेरिफिकेशन के समय कोई दिक्कत न आए.

OTP से वेरिफाई करें 

जब आप अपनी डिटेल्स सबमिट कर देंगे, तो आपके नए मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा. उस OTP को पोर्टल पर सही-सही भर दें, ताकि आपका नंबर ड्राइविंग लाइसेंस रिकॉर्ड से लिंक हो सके और आपकी पहचान कन्फर्म हो जाए.

कन्फर्मेशन को सेव कर लें

वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद कन्फर्मेशन रिसीट को सेफ रख लें, ताकि जरूरत पड़ने पर काम आ सके. इसके बाद यह भी जांच लें कि आपका अपडेट किया गया मोबाइल नंबर लाइसेंस की डिटेल्स में सही दिख रहा है या नहीं.

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड अपडेट अक्टूबर 2025: लिंक्ड मोबाइल नंबर बदलने की स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel