Slow WiFi Speed: फास्ट और अनलिमिटेड इंटरनेट के लिए हम अपने घरों में WiFi लगवा लेते हैं. लेकिन यही WiFi जब स्लो इंटरनेट स्पीड देने लगा जाए तो सिरदर्द बन जाता है. चाहे नेटफ्लिक्स पर मूवी देखना हो, या इंस्टा रील स्क्रोल करना हो या फिर वर्क फ्रॉम होम कर रहे हो, इस सभी कामों के लिए हाई स्पीड इंटरनेट जरूरी है. WiFi जब स्लो स्पीड देने लग जाए तब हम सोचते हैं कि WiFi ही खारब हो चूका है, लेकिन ऐसा नहीं है.
टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि असली दिक्कत घर के बाकी डिवाइस भी हो सकते हैं जो आपके WiFi की स्पीड स्लो कर देते हैं. आइए जानते हैं आखिर कौन से है वो डिवाइस जो WiFi की स्पीड को खा जाते हैं यानी धीमा कर देते हैं.
ब्लूटूथ डिवाइस स्लो करते हैं WiFi Speed
कई बार हम अपने WiFi राउटर को ऐसी चीजों के पास रख देते हैं, जो सिग्नल को वीक यानी कमजोर कर देते हैं . एक्सपर्ट्स कहते हैं कि राउटर को ब्लूटूथ वाले डिवाइस जैसे एलेक्सा या गूगल होम स्पीकर से दूर रखना चाहिए. ये वॉइस असिस्टेंस वाले डिवाइस अब ज्यादातर घरों में देखने को मिलते हैं, लेकिन इन्हें राउटर के पास रखने से WiFi की स्पीड और सिग्नल कमजोर हो सकते हैं. वजह ये होती है कि ब्लूटूथ डिवाइस और WiFi राउटर दोनों एक ही तरह के रेडियो फ्रीक्वेंसी पर काम करते हैं.
माइक्रोवेव से दूर रखें राउटर
ब्लूटूथ के अलावा माइक्रोवेव, बेबी मॉनिटर या फिर कॉर्डलेस फोन जैसे डिवाइस भी WiFi के स्पीड को कम करने का काम करते हैं. ये सारे डिवाइस रेडियो फ्रीक्वेंसी पर चलते हैं, जिससे आपके WiFi सिग्नल में दखल डालते हैं. खासकर माइक्रोवेव ऑन होने पर नेटवर्क और भी कमजोर हो जाता है. वजह ये है कि माइक्रोवेव 2.4 GHz वाली फ्रीक्वेंसी पर चलते हैं. जब आप माइक्रोवेव ऑन करते हैं, तो उसका सिग्नल कई बार WiFi से टकरा जाता है और नेट की स्पीड कम हो जाती है.
कहां रखें WiFi राउटर को?
अगर आपका भी WiFi स्लो स्पीड दे रहा है तो सबसे पहले महंगा प्लान या नया राउटर खरीदने की जरूरत नहीं है. कभी-कभार इसकी जगह बदल देने से भी स्पीड सही हो जाती है. कोशिश करें कि अपने राउटर को थोड़ी ऊंचाई पर रखें. ऐसा करने से सिग्नल स्ट्रॉन्ग हो जाएंगे और नेट की स्पीड भी तेज हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: WiFi को रातभर चालू रखना चाहिए या बंद? जानिए आपके सोए रहते कितनी बिजली चूसता है ये छोटू डिवाइस
यह भी पढ़ें: WiFi की ये छोटी गलतियां हैकर्स को देती हैं बुलावा, सेफ रहने के लिए फौरन अपनाएं ये टिप्स

