11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Slow WiFi Speed: वाई-फाई के सिग्नल को स्लो करते हैं ये डिवाइस, जान लें कहां रखने से मिलेगी बिजली जैसी स्पीड

Slow WiFi Speed: कई बार ऐसा होता है जब हम नेटफ्लिक्स पर मूवी देख रहे होते हैं, या इंस्टा रील स्क्रोल कर रहे होते हैं या फिर वर्क फ्रॉम होम कर रहे होते हैं तब वाई-फाई की स्लो स्पीड होने की वजह से काफी दिक्कत होती है. स्लो स्पीड मिलने की वजह से हम ये मान लेते हैं की हमारा वाई-फाई ही खराब हो चूका है. लेकिन ऐसा नहीं है क्यूंकि घर की कुछ चीजें होती हैं तो स्पीड को कम करने का काम करती हैं.

Slow WiFi Speed: फास्ट और अनलिमिटेड इंटरनेट के लिए हम अपने घरों में WiFi लगवा लेते हैं. लेकिन यही WiFi जब स्लो इंटरनेट स्पीड देने लगा जाए तो सिरदर्द बन जाता है. चाहे नेटफ्लिक्स पर मूवी देखना हो, या इंस्टा रील स्क्रोल करना हो या फिर वर्क फ्रॉम होम कर रहे हो, इस सभी कामों के लिए हाई स्पीड इंटरनेट जरूरी है. WiFi जब स्लो स्पीड देने लग जाए तब हम सोचते हैं कि WiFi ही खारब हो चूका है, लेकिन ऐसा नहीं है.

टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि असली दिक्कत घर के बाकी डिवाइस भी हो सकते हैं जो आपके WiFi की स्पीड स्लो कर देते हैं. आइए जानते हैं आखिर कौन से है वो डिवाइस जो WiFi की स्पीड को खा जाते हैं यानी धीमा कर देते हैं.

ब्लूटूथ डिवाइस स्लो करते हैं WiFi Speed

कई बार हम अपने WiFi राउटर को ऐसी चीजों के पास रख देते हैं, जो सिग्नल को वीक यानी कमजोर कर देते हैं . एक्सपर्ट्स कहते हैं कि राउटर को ब्लूटूथ वाले डिवाइस जैसे एलेक्सा या गूगल होम स्पीकर से दूर रखना चाहिए. ये वॉइस असिस्टेंस वाले डिवाइस अब ज्यादातर घरों में देखने को मिलते हैं, लेकिन इन्हें राउटर के पास रखने से WiFi की स्पीड और सिग्नल कमजोर हो सकते हैं. वजह ये होती है कि ब्लूटूथ डिवाइस और WiFi राउटर दोनों एक ही तरह के रेडियो फ्रीक्वेंसी पर काम करते हैं.

माइक्रोवेव से दूर रखें राउटर

ब्लूटूथ के अलावा माइक्रोवेव, बेबी मॉनिटर या फिर कॉर्डलेस फोन जैसे डिवाइस भी WiFi के स्पीड को कम करने का काम करते हैं. ये सारे डिवाइस रेडियो फ्रीक्वेंसी पर चलते हैं, जिससे आपके WiFi सिग्नल में दखल डालते हैं. खासकर माइक्रोवेव ऑन होने पर नेटवर्क और भी कमजोर हो जाता है. वजह ये है कि माइक्रोवेव 2.4 GHz वाली फ्रीक्वेंसी पर चलते हैं. जब आप माइक्रोवेव ऑन करते हैं, तो उसका सिग्नल कई बार WiFi से टकरा जाता है और नेट की स्पीड कम हो जाती है.

कहां रखें WiFi राउटर को?

अगर आपका भी WiFi स्लो स्पीड दे रहा है तो सबसे पहले महंगा प्लान या नया राउटर खरीदने की जरूरत नहीं है. कभी-कभार इसकी जगह बदल देने से भी स्पीड सही हो जाती है. कोशिश करें कि अपने राउटर को थोड़ी ऊंचाई पर रखें. ऐसा करने से सिग्नल स्ट्रॉन्ग हो जाएंगे और नेट की स्पीड भी तेज हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: WiFi को रातभर चालू रखना चाहिए या बंद? जानिए आपके सोए रहते कितनी बिजली चूसता है ये छोटू डिवाइस

यह भी पढ़ें: WiFi की ये छोटी गलतियां हैकर्स को देती हैं बुलावा, सेफ रहने के लिए फौरन अपनाएं ये टिप्स

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel