आज के समय में इंटरनेट हर किसी की जरूरत बन चुकी है. बिना इसके हमारे सारे ऑनलाइन काम मानो ठप पड़ जाते हैं. फास्ट और अनलिमिटेड इंटरनेट के लिए हम अपने घरों में WiFi लगवा लेते हैं, ताकि कोई भी काम में रुकावट न हो. लेकिन क्या आपको पता है, यही WiFi हैकर्स को पहुंचने के लिए रास्ता खोल सकते हैं?
जी हां, सही पढ़ा आपने. इस बात से तो हम अच्छे से वाकिफ हैं कि पब्लिक WiFi यूज करना सेफ नहीं है लेकिन घर का राउटर भी कमजोर सेटिंग्स या कमजोर पासवर्ड होने पर आपको जोखिम में डाल सकता. इसलिए अपने घर के नेटवर्क को सेफ रखना बहुत जरूरी है, ताकि कोई अनजान शख्स आपकी प्राइवेसी या डिवाइस पहुंच न बना सके. तो आइए जानते हैं आखिर कैसे आप अपने को WiFi को हैकर्स से दूर रख सकते हैं.
घर के बाहर जाने से पहले WiFi बंद कर दें
घर से बाहर जाने पर कई लोग राउटर चालू ही छोड़ देते हैं, जिससे कोई भी बाहर से आपके नेटवर्क में घुसने की कोशिश कर सकता है. इसलिए अगर आप लंबे समय के लिए घर पर नहीं रहने वाले हैं तो राउटर ऑफ कर देना चाहिए या कम से कम एक्स्ट्रा एक्सेस ब्लॉक करने वाले सेटिंग ऑन कर देना चाहिए. साथ ही ज्यादातर राउटर में इनबिल्ट फायरवॉल होता है, इसे कभी भी बंद मत रखें क्योंकि ये बाहरी हमलों से बचाने की पहली लाइन की सुरक्षा है.
डिफॉल्ट यूजरनेम बदलें और स्ट्रांग पासवर्ड सेट करें
अपने WiFi को सेफ रखने के लिए सबसे पहला काम उसका डिफॉल्ट यूजरनेम बदलना और पासवर्ड मजबूत बनाना है. आसान या आसानी से अनुमान लगाए जाने वाले पासवर्ड सीधे आपके नेटवर्क की सुरक्षा को कमजोर कर देते हैं. इसलिए हमेशा लंबा और स्ट्रांग पासवर्ड ही सेट कर के रखें. दूसरी जरूरी चीज है एन्क्रिप्शन. ये आपके इंटरनेट ट्रैफिक को सेफ रखता है और हैकर्स के लिए उसे पढ़ना मुश्किल बना देता है.
WiFi एन्क्रिप्शन ऑन रखें
एन्क्रिप्शन आपके नेटवर्क के डेटा को सेफ रखता है. इसमें आपका डेटा या मैसेज इस तरह बदल दिया जाता है कि कोई हैकर उसे पढ़ या समझ न पाएं.
WPA2 एन्क्रिप्शन चेक करें
अपने WiFi को सेफ रखने के लिए WPA2 एन्क्रिप्शन सबसे बढ़िया ऑप्शन रहता है. लेकिन अगर आपके पास 10 साल पुराने डिवाइस हैं, तो हो सकता है कि वे WPA2 को सपोर्ट न करें. इसलिए, बेहतर सेफ्टी के लिए अपने डिवाइस को अपडेट जरूर रखें. आपका WiFi राउटर WPA2 सपोर्ट करता है या नहीं यह चेक करने के लिए नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर वायरलेस प्रॉपर्टीज देखें.
WiFi को पब्लिक लिस्ट से छुपा कर रखें
जब आप अपना घर का WiFi ऑन करते हैं, तो अक्सर आपसे पूछा जाता है कि इसे पब्लिक में दिखाना है या नहीं. इसे SSID यानी नेटवर्क का नाम भी कहा जाता है. अगर आपके और आपके पड़ोसियों के पास एक ही ब्रांड का राउटर है, तो उनके नेटवर्क का नाम भी अक्सर आपके जैसा ही हो सकता है. इससे साइबरअटैक का खतरा बढ़ जाता है, खासकर अगर दोनों नेटवर्क बिना पासवर्ड या अनएन्क्रिप्टेड हों. इसलिए SSID छुपाना जरूरी है ताकि आपका Wi-Fi नेटवर्क आस-पास के लोगों की लिस्ट में दिखाई न दे.
यह भी पढ़ें: WiFi राउटर को फ्रिज पर रखने से क्या तेज हो जाती है स्पीड? कइयों को नहीं पता होती ये छोटी-छोटी बातें
यह भी पढ़ें: WiFi को घर के किस कोने में रखने से मिलेगी चीते जैसी स्पीड? कइयों को नहीं पता यह राज की बात

