23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्रीजर में जमे बर्फ के पहाड़ से हैं परेशान? तो ये 5 स्मार्ट सॉल्यूशन आएंगे काम

How to Defrost a Refrigerator: फ्रिज की जरूरत हर मौसम में पड़ती ही है. कभी खाना रखने के लिए तो कभी ठंडे पानी के लिए. फ्रिज के रहने से राहत तो मिलती है. लेकिन यही राहत तब मुसीबत बन जाती है, जब फ्रीजर में बर्फ की मोटी परत जमने लग जाए. ये मोटी परत न सिर्फ कूलिंग पर असर करती है बल्कि फ्रिज के लाइफ को भी कम कर देती है. ऐसे में आज हम आपको इस मुसीबत से छुटकारा पाने का तरीका बताने वाले हैं, जो न सिर्फ बर्फ को हटा देंगे बल्कि वापस इसको जमने से भी रोकेंगे.

How to Defrost a Refrigerator: गर्मी हो या बरसात फ्रिज की जरूरत तो हर मौसम में पड़ती है. ठंडे पानी के अलावा फ्रिज का इस्तेमाल खाने को खराब होने से बचाने, फल-सब्जी को ताजा रखने के लिए किया जाता है. लेकिन फ्रिज का इस्तेमाल सही तरीके से न किया जाए तो समस्या भी आती है. सबसे बड़ी परेशानी तो तब होती है जब फ्रीजर में बर्फ का पहाड़ जम जाता है. फ्रीजर में बर्फ की इतनी परत जम जाती है कि न तो उसमें कुछ समान रखने की जगह बचती है और न ही कूलिंग ठीक से काम करती है. ऐसे में बिजली की खपत तो ज्यादा बढ़ती ही है लेकिन फ्रिज की उम्र भी कम होने लगती है. ऐसे में जरूरी है कि समय-समय पर फ्रीजर से बर्फ की मोटी परत को सावधानी से हटाया जाए. आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने वाले हैं, जिससे आप अपने फ्रीजर के बर्फ को आसानी से पिघला सकते हैं.

15 साल पुराना फ्रिज कैसे बनाएं नया जैसा? टेक्नीशियन के बताए ये 7 सीक्रेट्स आएंगे काम

बर्फ पिघलाने के लिए करें ये काम

  • फ्रीजर से बर्फ पिघलाने के लिए फ्रिज को बंद कर दें. फ्रिज ऑफ रहेगा तो कूलिंग न होने के कारण बर्फ खुद से पिघलना शुरू कर देगा.
  • अगर आप बर्फ जल्दी हटाना चाहते हैं, तो फिर किसी बर्तन में गर्म पानी कर उसे फ्रीजर में रख दें. गर्म पानी से निकलते भाप बर्फ को जल्दी पिघला देंगे.
  • फ्रीजर में जमें बर्फ पर गर्म पानी और विनेगर का स्प्रे करने से भी बर्फ जल्दी पिघलती है.
  • आप चाहे तो हेयर ड्रायर से बर्फ पर हल्के-हल्के गर्म हवा दे सकते हैं. लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय सतर्क रहे. ड्रायर को फ्रीजर की दीवारों से दूर रखें.
  • इसके अलावा आप बर्फ पर एक चुटकी नमक भी छिड़क सकते हैं. नमक तेजी से बर्फ पिघलाने में मदद करेगा.

इन बातों का रखें ख्याल

  • अगर हम कुछ बातों का ध्यान रखें तो फ्रीजर में बर्फ का पहाड़ नहीं बनेगा और उसे हटाने में आपको मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. जैसे कि:
  • रेगुलर फ्रिज के डिफ्रॉस्ट ड्रेन को साफ करें. फ्रिज से बेकार पानी को बाहर निकालने वाले पाइप को डिफ्रॉस्ट ड्रेन कहा जाता है. अगर इसमें गंदगी जम जाए तो फ्रीजर में बर्फ जमने लगती है. इसलिए इसे हमेशा साफ करते रहे.
  • बार-बार फ्रिज खोलने से बाहर की गर्म हवा अंदर जाती है और नमी पैदा करती है. ऐसे में बार-बार फ्रिज खोलने से बचें.
  • फ्रीजर का टेम्परेचर 18 डिग्री पर सेट कर रखें. अगर टेंपरेचर ज्यादा पर सेट है, तो इसे कम कर दें.

वॉशिंग मशीन का यह छोटा सा हैक, मॉनसून में बचा देगा आपके हजारों रुपये

देश की आधी जनता को नहीं पता बरसात में किस मोड पर चलाएं AC, जान गए तो मौज में काटेंगे मॉनसून

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

जसप्रीत बुमराह

क्या तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस का असर उनके करियर पर पड़ सकता है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel