How to Make Old Refrigerator Look New: गर्मी और मॉनसून का मौसम और रेफ्रिजरेटर की अहमियत, दोनों साथ चलते हैं. लेकिन अगर आपका फ्रिज 10 साल पुराना हो चुका है और दिखने में भी थका-हारा लग रहा है, तो तुरंत नया खरीदने की जरूरत नहीं. पेशेवर टेक्नीशियनों ने कुछ आसान टिप्स साझा किये हैं, जिनसे न सिर्फ आपका पुराना फ्रिज नया जैसा दिखेगा, बल्कि उसकी परफॉर्मेंस भी बेहतर होगी.
टेक्नीशियन के 7 चमत्कारी टिप्स
सालाना मेंटेनेंस है जरूरी
रेगुलर सर्विसिंग से रेफ्रिजरेटर की लाइफ कई साल बढ़ाई जा सकती है. साल में एक बार प्रोफेशनल से जरूर चेकअप कराएं.
रबर गैस्केट की सफाई न भूलें
फ्रिज का दरवाजा ठीक से सील नहीं होता, तो कूलिंग प्रभावित होती है.गैस्केट को गरम पानी और साबुन से साफ रखें.
डस्ट से फ्री रखें कंडेंसर कॉइल्स
फ्रिज के पीछे की कॉइल्स में धूल जमा होने से कूलिंग एफिशिएंसी गिरती है. हर 6 महीने में ब्रश या वैक्यूम से साफ करें.
इनर बॉडी को चमकाएं बेकिंग सोडा से
बेकिंग सोडा और पानी का घोल बनाकर फ्रिज के अंदरूनी हिस्से को साफ करें. इससे गंध भी दूर होगी और चमक भी बढ़ेगी.
डेंट और स्क्रैच से पाएं निजात
कार वैक्स या पॉलिशिंग क्रीम से हल्के स्क्रैच को छिपाया जा सकता है. इससे फ्रिज की बॉडी नयी जैसी लगेगी.
एलईडी लाइट का इस्तेमाल करें
पुराने रेफ्रिजरेटर में LED लाइट लगाने से अंदरूनी दृश्य बेहतर होता है और बिजली की बचत भी होती है.
डिफ्रॉस्ट का ध्यान रखें
अगर फ्रिज मैनुअल डिफ्रॉस्ट वाला है, तो हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर डिफ्रॉस्टकरें.
बोनस टिप
फ्रिज के ऊपर कुछ भी न रखें. यह न सिर्फ एयरफ्लो को बाधित करता है, बल्कि कंप्रेसर पर भी दबाव डालता है जिससे जल्दी खराबी आ सकती है.
How to Make Old Refrigerator Look New
जरा सोचिए, थोड़ी मेहनत और सही देखरेख से आपका पुराना फ्रिज भी बन सकता है चमचमाता सुपरस्टार. तो अगली बार नया फ्रिज खरीदने का ख्याल आए, इन टिप्स को जरूर आजमाएं. जेब भी बचेगी और घर भी दिखेगा स्टाइलिश.
आधा भारत नहीं जानता Fridge और दीवार के बीच कितनी होनी चाहिए दूरी, जान गए तो खुद बन जाएंगे टेक्नीशियन
Refrigerator Tips: फ्रीजर में बार-बार बनता है बर्फ का पहाड़? इन 5 टिप्स की मदद से करें इसे ठीक
ऑनलाइन फ्रिज की कर रहे हैं शॉपिंग तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना झेलनी पड़ सकती है परेशानी
90% भारत नहीं जानता, फ्रीज के बिना मुगलों ने बर्फ का इस्तेमाल कैसे किया?
Fridge Smell Tips: फ्रिज की बदबू को चुटकियों में करें दूर! खाने को लंबे समय तक रखेगा ताजा