हम सभी ये अच्छे से जानते हैं कि iPhone कितना पॉपुलर स्मार्टफोन है. पॉपुलर होने के पीछे इसकी आसान यूजर-फ्रेंडली फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस है. अक्सर ऐसा होता है कि हमारे फोन में कुछ ऐसे कमाल के फीचर्स होते हैं जिनके बारे में हमें पता ही नहीं होता. लेकिन यही टूल्स हमारे रोजमर्रा के काम को और आसान बना देते हैं. इन्हीं में से एक फीचर है PDF फाइल बनाने का. iPhone यूजर्स ये काम बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप को इंस्टॉल किए कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.
iPhone पर किसी भी Document को PDF में कैसे बदले?
- सबसे पहले आप अपने iPhone में Files ऐप खोलें.
- जिस भी डॉक्यूमेंट को PDF में बदलना है उसे ओपन कर लें.
- ऊपर दाई ओर बने तीन डॉट वाले मेन्यू पर टैप करें.
- अब Export पर क्लिक करें और फिर PDF वाले ऑप्शन को चुनें.
- इसे Notes ऐप में शेयर कर दें.
अब आपकी फाइल PDF फॉर्मेट में Notes में सेव हो जाएगी. वहां से आप इसे आसानी से ईमेल, मैसेजिंग ऐप्स या AirDrop के जरिए किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं.
iPhone पर किसी भी फोटो को PDF में कैसे बदले?
- सबसे पहले Photos ऐप खोलें और जिस फोटो को भी PDF बनाना है उसे सेलेक्ट कर लें.
- नीचे दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें और Save to Files का ऑप्शन चुनें.
- अब Files ऐप में जाएं और वहीं से सेव की हुई फोटो को सेलेक्ट करें.
- फिर से तीन डॉट वाले मेन्यू पर टैप करें और Create PDF का ऑप्शन सेलेक्ट कर लें.
ये ऐप्स भी हैं काम के
PDF बनाने के अलावा iPhone में ऐसे कई फीचर्स भी दिए गए हैं जो आपकी प्रोडक्टिविटी को बढ़ा देते हैं.
- Notes ऐप की मदद से आप डॉक्यूमेंट्स को आसानी से ऑर्गेनाइज कर सकते हैं, उन पर नोट्स लिख सकते हैं और फोटो-वीडियो भी अटैच कर सकते हैं ताकि बाद में काम आएं.
- Files ऐप की मदद से आप क्लाउड स्टोरेज और ऑफलाइन फाइल्स को कभी भी और कहीं भी एक्सेस कर सकते हैं.
- Quick Action, Markup टूल्स और AirDrop जैसी फीचर्स की मदद से डॉक्यूमेंट शेयर करने और एडिट करने का काम झटपट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: iPhone की बैटरी कब करें रिप्लेस? एक क्लिक में करें चेक
यह भी पढ़ें: आपका भी iPhone बार-बार हो रहा है गर्म? जानें इसके पीछे की वजह और इसे ठंडा करने का आसान तरीका

