How to clean Smart TV Screen: दिवाली की सेल हाल ही में खत्म हुई और कई लोगों ने सस्ते दामों पर अपने घर स्मार्ट टीवी लेकर आए हैं. स्मार्ट टीवी आज हर घर की जरूरत बन गयी है. नेटफ्लिक्स पर फुल HD में फिल्म देखनी हो या लाइव क्रिकेट मैच, एक बढ़िया स्मार्ट टीवी घर पर ही थिएटर वाला एक्सपीरियंस देता है. लेकिन सिर्फ स्मार्ट टीवी खरीद लेने से काम नहीं चलता, उसकी देख भाल भी करनी जरूरी होती है.
सफाई उसी देखभाल का अहम हिस्सा होता है. लेकिन कई लोगों को स्मार्ट टीवी साफ करने का सही तरीका मालूम नहीं होता. अगर सफाई गलत तरीके से की जाए तो टीवी की स्क्रीन को नुकसान भी हो सकता है. इसलिए आज हम आपको कुछ आसान और सेफ तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके अपने टीवी को साफ-सुथरा और नया जैसा रख सकते हैं.
Smart TV को साफ करने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस
टीवी बंद करें और प्लग निकालें
सफाई शुरू करने से पहले टीवी को बंद कर दें और पावर प्लग को सॉकेट से निकाल लें. ऐसा करना आपकी सेफ्टी के लिए जरूरी है और साथ ही बंद स्क्रीन पर धूल और दाग आसानी से दिखाई पड़ते हैं.
सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े से करें साफ
स्क्रीन पर लगी धूल हटाने के लिए हमेशा सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े का ही यूज करें. ये कपड़ा स्क्रीन पर खरोंच नहीं डालता और डस्ट को आसानी से हटा देता है. पेपर टॉवल, टिश्यू या किसी रफ कपड़े का यूज बिलकुल भी न करें, वरना स्क्रीन डैमेज हो सकती है.
जरूरत हो तो हल्के गीले कपड़े का यूज करें
अगर स्क्रीन पर जिद्दी दाग या निशान लगे हों, तो माइक्रोफाइबर कपड़े को हल्का गीला कर लें. लेकिन ध्यान रहे पानी बहुत ज्यादा न लें और स्क्रीन पर सीधे स्प्रे बिल्कुल न करें. हल्के हाथ से स्क्रीन पोंछें और ज्यादा प्रेशर देने से बचें.
स्क्रीन क्लीनर का सही तरीके से इस्तेमाल करें
हमेशा वही क्लीनर यूज करें जो खास तौर पर स्क्रीन की सफाई के लिए बनाए गए हों. अल्कोहल, अमोनिया या किसी भी तरह के केमिकल वाले क्लीनर का यूज न करें, क्योंकि इससे स्क्रीन को नुकसान हो सकता है.
टीवी रिमोट को भी साफ रखें
टीवी की स्क्रीन के अलावा एक और चीज है जिसे साफ रखना उतना ही जरूरी है. हम बात कर रहे रिमोट की. रिमोट को हर कोई बार-बार छूता है. ऐसे में उस पर समय के साथ काफी बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं. इसलिए उसे साफ रखना बेहद जरूरी है. साफ रखने के लिए सबसे पहले बैटरी निकाल दें. फिर हल्के से थपथपाकर अंदर जमी धूल या टुकड़ों को निकालें.
इसके बाद हल्के एक गीले कपड़े से पूरे रिमोट को पोंछें और बटन के बीच की जगह भी साफ करें, क्योंकि वहीं सबसे ज्यादा तेल और मैल जमा होता है. जिद्दी गंदगी के लिए कॉटन स्वैब (Q-tip), छोटा ब्रश या टूथपिक भी यूज कर सकते हैं. चाहें तो वेट वाइप्स या सैनिटरी वाइप्स से भी साफ कर सकते हैं ताकि कीटाणु मर जाएं.
यह भी पढ़ें: Smart TV की पिक्चर क्वालिटी नहीं आ रही सही? बदल कर देखें ये 5 सेटिंग्स, मिलेगा थिएटर वाला झकास मजा

